बढ़ रहा पीलिया का प्रकोप

सासाराम (ग्रामीण) : शहर में पीलिया का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. इस रोग से काफी संख्या में लोग आक्रांत हो रहे हैं. जिला प्रशासन इसके लिए पीएचइडी को जिम्मेदार ठहराया है, जबकि पीएचइडी ने इसे खारिज कर दिया. जिला प्रशासन का मनाना है कि घटिया पेयजल आपूर्ति के कारण तेजी से पीलिया फैल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2014 3:48 AM

सासाराम (ग्रामीण) : शहर में पीलिया का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. इस रोग से काफी संख्या में लोग आक्रांत हो रहे हैं. जिला प्रशासन इसके लिए पीएचइडी को जिम्मेदार ठहराया है, जबकि पीएचइडी ने इसे खारिज कर दिया. जिला प्रशासन का मनाना है कि घटिया पेयजल आपूर्ति के कारण तेजी से पीलिया फैल रहा है. मामला जो भी हो लेकिन मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. लोग प्राइवेट नर्सिग होम की शरण में जाने को मजबूर है. इससे मरीजों का जेब से ज्यादा रुपये खर्च हो रहे हैं. विभागों के आरोप-प्रत्यारोप में शहरवासी पीस जा रहे हैं. राज्य सरकार ने इस पर तेजी से कार्रवाई नहीं किया तो मरने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हो सकता है.

अस्पताल में है संसाधनों का संकट : सदर अस्पताल में जांच की व्यवस्था नहीं है. अस्पताल में सेरम ब्लूरिवीन की कमी है, जिससे जांच असंभव हो जाता है. लैब टेक्निशियनों का पद भी खाली है.

Next Article

Exit mobile version