सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर लालू ने दिया विवादास्पद बयान

नोखा (रोहतास) : लालू ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला बोलने के चक्कर में भारतीय सेना द्वारा किये गये सर्जिकल स्ट्राइक को ढोंग करार दिया है. राजद सुप्रीमो ने रोहतास में एक कार्यक्रम में कहा कि देश में आरएसएस अपना कानून लागू करवाना चाहता है. दबे-कुचलों काे बाबा साहेब द्वारा दिये गये आरक्षण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2017 9:00 PM

नोखा (रोहतास) : लालू ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला बोलने के चक्कर में भारतीय सेना द्वारा किये गये सर्जिकल स्ट्राइक को ढोंग करार दिया है. राजद सुप्रीमो ने रोहतास में एक कार्यक्रम में कहा कि देश में आरएसएस अपना कानून लागू करवाना चाहता है. दबे-कुचलों काे बाबा साहेब द्वारा दिये गये आरक्षण को खत्म करने का कुचक्र चल रहा है. दिल्ली में बैठी सरकार (एनडीए सरकार) सर्जिकल स्ट्राइक का ढोंग करती है. इंदिरा गांधी ने एक लाख लोगों का बांग्लादेश में सरेंडर कराया था, लेकिन उन्होंने कभी ढोल नहीं पीटा. दिल्ली के मुखिया नरेंद्र मोदीलोगोंको पाकिस्तान के नाम पर डराते हैं.

शहीद की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में पहुंचे थे लालू

लालूने कहा कि पहले कहा था कि 56 इंच का सीना है, लेकिन मापा गया, तो 32 इंच का ही निकला. ये बातें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कृष्णापुर गांव निवासी व अरुणांचल प्रदेश के लाल पहाड़ी में 1996 में उग्रवादियों के हमले में शहीद हुए नित्यानंद सिंह की मूर्ति के अनावरण के बाद स्थानीय गैस गोदाम के पास एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं. प्रसाद ने शहीद नित्यानंद को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी बेटी की पढ़ाई के लिए दो लाख रुपये देने की घोषणा की.

केंद्र पर बोला हमला

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने देश में नोटबंदी कर किसानों की कमर तोड़ दी. आलू, टमाटर का दाम नहीं मिल रहा है. बीज के लिए लोग परेशान हैं. गोभी तो सड़ रही है. अब एटीएम से रुपये निकालने पर टैक्स लगाया जा रहा है. गांव के गरीब पेटीएम नहीं जानते है. महिलाएं अपनी बेटी को खोइंछा के लिए पैसा छुपा कर रखती थीं. लेकिन, सरकार ने कहा कि यह पैसा नहीं चलेगा. सभी ने पैसा जमा कर दिया. बेटी को देने के लिए पैसा कहा से दें. सेना में भी अब निचले कर्मचारियों को सताया जा रहा है. तेजप्रताप नामक एक जवान ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि कुत्ता घुमाने का काम करना पड़ता है.

Next Article

Exit mobile version