जाम से छुटकारे की पहल
सासाराम (कार्यालय) : रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम को सजाने-संवारने के लिए प्रशासनिक स्तर पर एक और पहल शुरू हो गयी है. इसमें मुख्य रूप से ओल्ड जीटी रोड की चौडाई के साथ डिवाइडर बनाने और पूर्व में बने डिवाइडर को और अधिक ऊंचा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. विदित हो कि इसके […]
सासाराम (कार्यालय) : रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम को सजाने-संवारने के लिए प्रशासनिक स्तर पर एक और पहल शुरू हो गयी है. इसमें मुख्य रूप से ओल्ड जीटी रोड की चौडाई के साथ डिवाइडर बनाने और पूर्व में बने डिवाइडर को और अधिक ऊंचा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
विदित हो कि इसके पूर्व भी कई बार शहर को जाम मुक्त करने के लिए प्रशासनिक स्तर पर प्रयास शुरू हुए, लेकिन अभी तक कुछ खास परिणाम धरातल पर नहीं दिख रहा था. लेकिन, देर से ही सही एक बार फिर से जिला प्रशासन ने शहरवासियों की समस्या को दूर करने और शहर को साफ-सुंदर बनाने की पहल शुरू की है. इसे लेकर आम शहरवासियों सहित बुद्धिजीवियों में संतोष का भाव दिख रहा है.
चौडीकरण की प्रक्रिया शुरू
शहर के बीच से गुजरे ओल्ड जीटी रोड, जो कि शहर का मुख्य मार्ग है. लेकिन, पिछले कुछ वर्षो से जनसंख्या बढ.ने और गाडियों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि होने से यह मार्ग कमोबेश दिन भर जाम की चपेट में रहता है. अभी कुछ माह पहले ही काली स्थान से पोस्ट ऑफिस चौक तक डिवाइडर का निर्माण किया गया, लेकिन उसका बहुत फायदा नहीं हुआ. लेकिन, अब पोस्ट ऑफिस चौक से बौलिया मोड. तक के मुख्य सडक को चौडी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. लोक निर्माण विभाग द्वारा इस सडक का जीर्णोद्धार किया जा रहा है. इससे शहर को जाम मुक्त करने और लोगों की आवाजाही में काफी सहूलियत हो सकेगी.