लोगों के लिए सिरदर्द बने सड़क किनारे लगे वाहन

उदासीनता. राहगीरों को आने-जाने में होती है दिक्कत बाइक सवारों को भी होना पड़ता है परेशानी से दो-चार पुलिस-प्रशासन को फिक्र नहीं डेहरी ऑन सोन : शहर के तार बंगला मोड़ स्थित अंसारी भवन परिसर में पुलिस द्वारा जब्त किये गये अवैध गिट्टी-पत्थर लदे वाहन क्रशर मंडी कोल डिपो समेत सड़क के दोनों ओर रखे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2017 2:32 AM

उदासीनता. राहगीरों को आने-जाने में होती है दिक्कत

बाइक सवारों को भी होना पड़ता है परेशानी से दो-चार
पुलिस-प्रशासन को फिक्र नहीं
डेहरी ऑन सोन : शहर के तार बंगला मोड़ स्थित अंसारी भवन परिसर में पुलिस द्वारा जब्त किये गये अवैध गिट्टी-पत्थर लदे वाहन क्रशर मंडी कोल डिपो समेत सड़क के दोनों ओर रखे गये हैं जिससे राहगीरों को परेशानी हो रही है. यह सड़क तार बंगला तोड़ से बीएमपी दो, ब्लॉक कार्यालय, डीआइजी, कार्यालय व आवास, एसपी कार्यालय सहित कई विभागों के कार्यालय,अधिकारियों के आवासों, सिंचाई विभाग के र्क्वाटरों, विद्यालय व एनिकट को जोड़ता है. इसके बावजूद पुलिस द्वारा जब्त वाहनों को सड़क के दोनों किनारे खड़ा कर दिया जा रहा है जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है. रात में तो लोगों को और भी दिक्कत होती है. कई बाहर हादसे भी हो जाते हैं.
रात में होती है सबसे ज्यादा परेशानी
जब्त वाहनों को सड़क के किनारे खड़ा किये जाने से रात को बड़ी परेशानी होती है. राहगीरों को संभल कर चलना पड़ता है. स्थानीय लोग बताते हैं कि वाहनों का आड़ा-तिरछा खड़ा कर दिया जाता है जिससे बाइक अनियंत्रित होकर कई बार वाहनों से टकरा जाती है. कई बार जब्त गिट्टी को वाहन से उतार कर सड़क के किनारे रख दिया जाता है. इससे भी हादसे होते रहते हैं.
वाहनों की पार्किंग होने से सड़क की घट गयी है चौड़ाई
क्या कहते हैं लोग
स्थानीय निवासी बबलू कुमार, विवेक सिंह, राज कुमार, अवधेश कुमार, जितेंद्र प्रसाद ने कहा कि तार बंगला के समीप से ब्लॉक कार्यालय की ओर जाने वाली सड़क पर दोनों किनारे पुलिस द्वारा जब्त वाहनों को खड़ा किया जाता है. कई जगह गिट्टी रख दिया जाता है, जिस कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. उक्त सड़क से पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों का भी आना-जाना होता है, इस ओर उनका ध्यान नहीं जाता है.
क्या कहते हैं अधिकारी
एसडीएम पंकज पटेल ने कहा कि जब्त वाहनों को खड़ा करते समय पुलिस को सुनिश्चित करना चाहिए कि इससे लोगों को आने-जाने में कोई परेशानी न हो.

Next Article

Exit mobile version