कांट्रैक्ट बहाली पर लगा ग्रहण

सासाराम (नगर) : विभागीय लापरवाही से जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय व बीआरसी में होनेवाली कांट्रैक्ट बहाली पर फिलहाल ग्रहण लग गया है. आवेदन जमा होने के बावजूद चुनाव पूर्व कस्तूरबा विद्यालय में वार्डन, अंशकालिक व पूर्णकालिक शिक्षिका, लेखा सहायक, रात्रि प्रहरी समेत कई पदों व बीआरसी में रात्रि प्रहरी व अनुदेशक की बहाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2014 2:30 AM

सासाराम (नगर) : विभागीय लापरवाही से जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय व बीआरसी में होनेवाली कांट्रैक्ट बहाली पर फिलहाल ग्रहण लग गया है. आवेदन जमा होने के बावजूद चुनाव पूर्व कस्तूरबा विद्यालय में वार्डन, अंशकालिक व पूर्णकालिक शिक्षिका, लेखा सहायक, रात्रि प्रहरी समेत कई पदों व बीआरसी में रात्रि प्रहरी व अनुदेशक की बहाली नहीं हो सकी है. इससे आवेदकों को एक बार फिर मायूसी हाथ लगी है.

कस्तूरबा विद्यालय में यह दूसरा मौका है, जब तकनीकी कारणों से बहाली पर विराम लगा है. इसके पहले 2011 में भी विभाग ने बहाली की प्रक्रिया शुरू की थी, लेकिन अंतिम क्षण में अनियमितता होने की वजह से बहाली पर रोक लगी थी. 2011 में अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा से लेकर मौखिक व प्रयोगिक जांच तक हो गयी थी. सिर्फ चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित करना था.

इस बार भी कस्तूरबा विद्यालयों में विभिन्न पदों के लिए विभाग ने उस वक्त आवेदन लेने का काम शुरू किया, जब आम चुनाव कुछ ही महीने में होनेवाले थे. आनन-फानन में विभाग ने 24 फरवरी तक इच्छुक आवेदकों से आवेदन तो लिया, लेकिन उस पर आचार संहिता का ग्रहण लग गया है.

स्थगित हुई रात्रि प्रहरी व अनुदेशक की बहाली

जिले के प्रखंड संसाधन केंद्र में वर्षो से रिक्त पड़े रात्रि प्रहरी व अनुदेश के पद पर बहाली विभाग को सूचना के अभाव में स्थगित करनी पड़ी. विभागीय सूत्रों की मानें तो दोनों पदों के लिए आवेदन करनेवाले आवेदकों को साक्षात्कार में शामिल होने के लिए डाक से सूचना भेजने के बजाय समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी देने की कोशिश की. लेकिन, समय पर सूचना प्रकाशित नहीं होने की वजह से तय तिथि पर साक्षात्कार को स्थगित करना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version