20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशिक्षण से गायब रहते किसान सलाहकार

सासाराम/बिक्रमगंज/चेनारी : बिक्रमगंज स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में पिछले 16 जनवरी से किसान सलाहकारों के लिए आवासीय प्रशिक्षण शुरू किया गया है, लेकिन केंद्र से अधिकांश सलाहकार गायब रह रहे हैं. राज्य सरकार द्वारा लाखों रुपये खर्च कर 60 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण की व्यवस्था की गयी है, ताकि किसानों की समस्याओं, बीज-खाद के प्रयोग व […]

सासाराम/बिक्रमगंज/चेनारी : बिक्रमगंज स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में पिछले 16 जनवरी से किसान सलाहकारों के लिए आवासीय प्रशिक्षण शुरू किया गया है, लेकिन केंद्र से अधिकांश सलाहकार गायब रह रहे हैं. राज्य सरकार द्वारा लाखों रुपये खर्च कर 60 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण की व्यवस्था की गयी है, ताकि किसानों की समस्याओं, बीज-खाद के प्रयोग व कीट नाशक के छिड़काव की जानकारी दी जा सके. लेकिन, मौजूदा हालत यह है कि केंद्र से सलाहकार गायब हो क्रय केंद्रों पर धान की खरीदारी कराने में मशगूल रह रहे हैं.

धान खरीद रहे कृषि सलाहकार

कृषि विज्ञान केंद्र में जिले के सभी किसान सलाहकारों के लिए 60 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण की व्यवस्था की गयी है, लेकिन आधे से अधिक सलाहकार प्रशिक्षण छोड़ विभिन्न तरह की अर्जी लगा अपने ड्यूटी से गायब हैं. प्रशिक्षण 16 जनवरी से 15 मार्च तक चलेगा. लेकिन, प्रशिक्षण की उपस्थित पंजी का अवलोकन किया गया तो उसमें भारी अनियमितता दिखी. कई सलाहकारों ने पंजी में अपनी एडवांस उपस्थिति दिखायी है, तो कई के खानों में न तो अनुपस्थिति दिखायी गयी है और ना ही उपस्थिति, जबकि प्रशिक्षण के लगभग 50 दिन पूरे हो चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें