21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोनों पालियों में अंगरेजी की परीक्षा

सासाराम (नगर) : जिले में गुरुवार से मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हुई. पहले दिन परीक्षार्थियों ने दोनों पालियों में अंगरेजी की परीक्षा दी. बाहर से सख्ती थी, परंतु परीक्षार्थी अंदर में चिट पुरजा का सहारा लिया.13 फरवरी तक चलनेवाली मैट्रिक परीक्षा को जिले के 35 केंद्रों पर संपादित किये जायेंगे. इसमें […]

सासाराम (नगर) : जिले में गुरुवार से मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हुई. पहले दिन परीक्षार्थियों ने दोनों पालियों में अंगरेजी की परीक्षा दी. बाहर से सख्ती थी, परंतु परीक्षार्थी अंदर में चिट पुरजा का सहारा लिया.13 फरवरी तक चलनेवाली मैट्रिक परीक्षा को जिले के 35 केंद्रों पर संपादित किये जायेंगे.

इसमें 60633 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. कुछ केंद्रों पर कु व्यवस्था से परीक्षार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. कुछ केंद्रों पर वीक्षक परीक्षार्थियों को बेवजह परेशान करते देखे गये.

तीन परीक्षार्थी निष्कासित : परीक्षा के पहले दिन प्रथम पाली में कदाचार के आरोप में बिक्रमगंज के उच्च विद्यालय से तीन परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया है. निरीक्षण करने पहुंचे प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी ने तीन छात्र चिट-पुरजे के साथ परीक्षा दे रहे थे, जिन्हें दंडाधिकारी ने निष्कासित किया.

हड़ताली कर्मचारियों ने किया विरोध : मैट्रिक परीक्षा को पहले दिन श्री शंकर कॉलेज के हड़ताली कर्मचारियों ने बाधित करने की कोशिश की. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कर्मचारी मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर धरने पर बैठे थे. जैसे ही परीक्षार्थी सेंटर पहुंचे, तो हड़ताली कर्मचारी परीक्षार्थियों को अंदर जाने से रोका. इसकी सूचना मिलते ही एसडीओ नलिन कुमार ने हड़ताली कर्मचारियों से बात कर ताले को खुलवाया. एसडीओ ने कहा कि छात्र व परीक्षा हित को ध्यान में रखते हुए हड़ताली कर्मचारी को तालाबंदी कार्यक्रम को स्थगित रखने का निर्णय बुधवार को लिया गया था.

जाम से दो चार हुए शहरवासी : प्रथम पाली समाप्त होने के बाद लौटने वाले परीक्षार्थियों की भीड़ से लगी जाम से कुछ समय के लिए आवागमन कुप्रभावित रहा. घर जल्दी पहुंचने की होड़ में ट्रैफिक व्यवस्था अस्त-व्यस्त रही. सुरक्षाकर्मियों की मुस्तैदी से जाम की समस्या से लोगों की मुक्ति मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें