मृत व्यक्ति के नाम भी आ गया आठ हजार रुपये का बिजली बिल!

नोखा : बिजली विभाग की कमियों का खामियाजा उपभोक्ता भुगत रहे हैं. उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए विभाग की तरफ से स्पॉट बिलिंग की व्यवस्था की गयी. लेकिन, पांच माह से एक बार भी मीटर रीडिंग नहीं की गयी. सभी उपभोक्ताओं का 0 पर मान कर बिल भेजा जा रहा है. इसमें हालात यह है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2017 12:53 AM
नोखा : बिजली विभाग की कमियों का खामियाजा उपभोक्ता भुगत रहे हैं. उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए विभाग की तरफ से स्पॉट बिलिंग की व्यवस्था की गयी. लेकिन, पांच माह से एक बार भी मीटर रीडिंग नहीं की गयी. सभी उपभोक्ताओं का 0 पर मान कर बिल भेजा जा रहा है. इसमें हालात यह है कि कैथी गांव में मरछो देवी व शिव प्रसाद सिंह जिनकी मौत चार साल पहले हो चुकी है. अब इनके बेटा सुरेंद्र सिंह के पास उनके नाम का बिल आया है. हालांकि, पूरे गांव में ऐसे दर्जनों ब्यक्ति हैं, जिनके पास अाठ हजार रुपये से अधिक का बिल भेजा गया है.
गांव के कसामुद्दीन अंसारी उड़ीसा में रहते हैं. लेकिन, इनका भी बिल आठ हजार का भेजा गया है. बराडीह के विजय प्रसाद का फरवरी में 22 हजार का व मार्च में 26,110 रुपये का बिल भेजा गया है. ठेकही बलिरामपुर में रामायण चौधरी का 22 हजार, राज कुमार का 22 हजार, लवकुश चौधरी का 30 हजार का ऐसा ही पूरे गांव के लगभग 15 लोगों का बिजली बिल भेजा गया है. कैथी गांव के पूर्व मुखिया रेहाना खातून ने बताया कि गांव से लोग सासाराम जाकर आवेदन दिया. जिस पर सुधार करने की बात पदाधिकारी ने की. लेकिन कुछ नहीं हुआ.
ठेकहि बलिरामपुर निवासी जिला पार्षद प्रत्यासी उमेश चौधरी ने बताया कि मेरे गांव के लोगों ने सुधार करने का अावेदन दिया, जिस पर 15 दिन में सुधार करने की बात एसडीओ ने कही लेकिन 15 दिन बाद जाने पर फिर समय मांगा. श्रीखिंडा गांव के सगीर आसरी ने बताया कि 20 हजार का भेज कर विभाग कनेक्शन को काट दिया. दिन भर लाइन में लगा तो सुधार के बाद कुल बिल चार हजार हुआ. लेकिन कटा कनेक्शन को चालू करने के लिए 200 रुपये री कनेक्शन का लिया गया. गलती विभाग की फाइन दें हम. सासाराम में विभागीय कर्मचारी परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ते है. इधर, एसडीओ सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि कैथी गांव का आवेदन मिला है. इसकी जांच करने के लिए जेई राज कुमार को दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version