बुधवार से शुरू हो बुधवार को ही संपन्न होगा नवरात्र

सासाराम शहर : वासंतिक नवरात्र का आगमन व गमन इस बार एक ही दिन पड़ेगा. आगामी 29 मार्च यानी बुधवार को नवरात्र शुरू होगा व इसके अगले बुधवार को नवरात्र का समापन होगा. एक दिन ही नवरात्र का आगमन व गमन विरले ही पड़ता है. इससे शास्त्रीय दृष्टि से काफी शुभ माना जाता है. ज्योतिषाचार्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2017 12:54 AM
सासाराम शहर : वासंतिक नवरात्र का आगमन व गमन इस बार एक ही दिन पड़ेगा. आगामी 29 मार्च यानी बुधवार को नवरात्र शुरू होगा व इसके अगले बुधवार को नवरात्र का समापन होगा. एक दिन ही नवरात्र का आगमन व गमन विरले ही पड़ता है. इससे शास्त्रीय दृष्टि से काफी शुभ माना जाता है.
ज्योतिषाचार्य सुदर्शन पांडेय ने बताया भारतीय नव वर्ष के प्रथम दिन से प्रारंभ होने वाला वासंतिक नवरात्र इस बार चैत्र शुक्ल प्रतिपदा यानी 29 मार्च से प्रारंभ होकर पांच अप्रैल रामनवमी तक चलेगा. इस बार वासंतिक नवरात्र आठ दिन का होगा व द्वितीया तिथक की क्षय होगी. नवरात्र व्रत का पारण दशमी तिथि अर्थात उदयातिथि के अनुसार छह अप्रैल को दोपहर 12:51 बजे तक है. इस लिए हवन इसके पहले की कर लेना चाहिए. उन्होंने बताया कि इस बार बुधवार को मां जगदंबा का आगमन नौका पर हो रहा है. जिसका फल मंगलकारी है.
वहीं, गमन भी बुधवार को हाथी पर हो रहा है. यह भी बड़ा ही शुभ है. माता का आगमन व गमन दोनों बुधवार को हो रहा है. ऐसा कम ही देखने को मिलता है. यह अति शुभ योग है. उन्होंने बताया कि नवरात्र में घट स्थापन का मुहूर्त 29 मार्च को सुबह 5.30 बजे से 6:30 के मध्य श्रेयस्कर है. इस बार के नवरात्र में प्रतिपदा तिथि सुबह 6.33 बजे तक ही है. इसके बाद अनुदया द्वितीया तिथि लग जायेगी. शास्त्रों के अनुसार घट स्थापना प्रतिपदा तिथि में ही होना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version