सदर अस्पताल में भीड़ हो रही बेलगाम
सासाराम सदर :सदर अस्पताल में सुरक्षा की हालत दयनीय हो गयी है. अस्पताल की सुरक्षा के लिए होमगार्ड जवानों की तैनाती की गयी थी, उनके अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने के कारण अस्पताल की सुरक्षा बदहाल हो गयी है. सदर अस्पताल के ओपीडी विभाग, प्रसव विभाग सहित अन्य विभागों मे सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति पूरी […]
सासाराम सदर :सदर अस्पताल में सुरक्षा की हालत दयनीय हो गयी है. अस्पताल की सुरक्षा के लिए होमगार्ड जवानों की तैनाती की गयी थी, उनके अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने के कारण अस्पताल की सुरक्षा बदहाल हो गयी है. सदर अस्पताल के ओपीडी विभाग, प्रसव विभाग सहित अन्य विभागों मे सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह चरमरा गयी है. गुरुवार को सदर अस्पताल के ओपीडी की स्थिित सामान्य दिनों खासे अलग थी. ओपीडी के निबंधन काउंटर समयानुसार खुला था, पहले परची कटवाने की होड़ में मरीज एक-दूसरे से कुछ देर के लिए बहसबाजी शुरू कर दिया. किसी तरह मामला सुलझा. फिर चिकित्सक से पहले इलाज कराने की होड़ में मरीज अपने-अपने संबंधित वार्डों में पहुंचे वहां भी यही नजारा रहा.
मरीज कतारबद्ध की बजाय सीधे चिकित्सक वार्डों में प्रवेश कर गये. सबसे ज्यादा समस्या सामान्य वार्ड में रही. बिना कतार लगाये मरीज वार्ड के अंदर प्रवेश कर गये. थोड़ी देर में ही वार्ड में मरीजों का जमावड़ा लग गया. मरीजों के जमवाड़े देख चिकित्सक भी हलकान हो गये. इसी तरह महिला वार्ड, अस्थि वार्ड सहित दवा काउंटर पर भी नजारा देखने को मिला. सदर अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने से चिकित्सक व कर्मचारी सहित मरीज भी सकते में हैं, जिससे चिकित्सक सहित मरीजों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
बोले चिकित्सक
सामान्य वार्ड में चिकित्सक इम्तियाज अहमद ने कहा कि अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने से चिकित्सकों के डर है कि कब कौन सी घटना हो जाये. मरीज पहले इलाज कराने के लिए चिकित्सकों से भी तू-तू, मैं-मैं करने लगते हैं. अस्पताल में होमगार्ड जवानों की ड्यूटी होने के बावजूद ऐसी घटनाएं हुई है. अब तो सुरक्षा के लिए वे भी नहीं हैं.
बोले अस्पताल प्रबंधक
सदर अस्पताल में तैनात गृह रक्षा वाहिनी के जवान के कुछ समस्याओं व मांग को लेकर हड़ताल पर चल गये हैं, जिसके कारण यह समस्या उत्पन्न हो रही है. रोहतास गृह रक्षा वाहिनी संघ को पत्र लिखा गया है. शीघ्र ही हड़ताल समाप्त होने के पश्चात अस्पताल में पुन: होमगार्ड की तैनाती की जायेगी.
राजेश कुमार राणा, प्रबंधक, सदर अस्पताल
सासाराम सदर. सदर अस्पताल स्थित नेत्र विभाग में लामा सेवा संस्थान के तहत गुरुवार को शिविर लगा कर मोतियाबिंद के मरीजों की जांच की गयी़ इसमें मोतियाबिंद के 30 मरीजों का ऑपरेशन हुआ़ शिविर में चिकित्सक संतोष कुमार, डाॅ यूव कुमार सहित स्वास्थ्य कर्मचारी शामिल थे.