कुत्ते के हमले में जख्मी नवजात की मौत

सासाराम नगर : करगहर थाना क्षेत्र के बड़हरी गांव स्थित गेहूं की खेत से खून से लहूलुहान बरामद नवजात की इलाज के दौरान शनिवार को सदर अस्पताल में मौत हो गयी. डीएम अनिमेष कुमार पराशर के निर्देश पर लावारिस नवजात के शव को दफनाया गया. डीएम ने कहा कि यह शर्मसार करने वाली घटना है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2017 3:31 AM

सासाराम नगर : करगहर थाना क्षेत्र के बड़हरी गांव स्थित गेहूं की खेत से खून से लहूलुहान बरामद नवजात की इलाज के दौरान शनिवार को सदर अस्पताल में मौत हो गयी. डीएम अनिमेष कुमार पराशर के निर्देश पर लावारिस नवजात के शव को दफनाया गया. डीएम ने कहा कि यह शर्मसार करने वाली घटना है. समाज में इस तरह की घटना का पुनरावृत्ति न हो इसके लिए जिम्मेदार लोगों को आगे आना होगा. गौरतलब है कि गुरुवार की सुबह गेहूं की खेत में कुत्तों को झगड़ते देख एक महिला को नजर नवजात शिशु पर पड़ी. उसके शोर पर ग्रामीण दौड़े और कुत्तों को भगाया. नजदीक जा कर देखे तो बच्चे की सांस चल रही थी.

दो युवकों ने कपड़े में नवजात को लपेट कर इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आये. चिकित्सक डाॅ अशोक सिंह के देख-रेख में नवजात का इलाज शुरू किया गया. उसके जख्मों की मरहम पट्टी की गयी. चेहरे को छोड़ पूरा शरीर लहुलूहान था. इसकी सूचना डीएम को दी गयी. डीएम के निर्देश पर बच्चे को चाइल्ड यूनिट केयर में भरती किया गया. इलाज के बाद बच्चे की स्थिति में सुधार नहीं हो सका. लगा तार उसकी स्थिति बिगड़ती गयी. शनिवार को शाम चार बचे नवजात ने दम तोड़ दिया.

गुरुवार की सुबह बड़हरी गांव में लावारिस हालत में एक महिला को मिला था बच्चा

Next Article

Exit mobile version