महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान के लिए शौचालय जरूरी
स्वच्छता पर आयोजित हुई कार्यशाला सासाराम सदर : लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान कार्यक्रम के तहत शहर के फजलगंज स्थित बहुद्देशीय हॉल में रविवार को जिला जल व स्वच्छता समिति के उन्मुखीकरण व कार्यशाला का आयोजन हुआ. कार्यशाला में स्वच्छता के प्रति लोगो को जागरूक करने व गंदगी से होनेवाली बीमारियों के बारे मे विस्तार से […]
स्वच्छता पर आयोजित हुई कार्यशाला
सासाराम सदर : लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान कार्यक्रम के तहत शहर के फजलगंज स्थित बहुद्देशीय हॉल में रविवार को जिला जल व स्वच्छता समिति के उन्मुखीकरण व कार्यशाला का आयोजन हुआ. कार्यशाला में स्वच्छता के प्रति लोगो को जागरूक करने व गंदगी से होनेवाली बीमारियों के बारे मे विस्तार से बताया गया. यूनिसेफ के इंद्रनील ने कहा कि यदि समाज में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करनी है और उनके सम्मान की रक्षा करना है, तो हर घर में शौचालय निर्माण होना अत्यावश्यक है. उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत सिर्फ शौचालय बनाना ही नहीं, बल्कि उनका प्रयोग करना भी जरूरी है.
उन्होंने कहा कि बुजुर्गों के लिए भी यह अभियान काफी मददगार साबित होगा. कार्यशाला का उद्घाटन डीआरडीए निदेशक संजय कुमार एसडीएम अमरेंद्र कुमार, डीपीआरओ धर्मवीर सिंह व अन्य ने किया.
बीमारियों से बचने के लिए जरूरी है स्वच्छता : इंद्रनील ने बताया कि इस अभियान के तहत विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचा जा सकता है. उन्होंने कहा कि हर साल लगभग 1800 करोड़ रुपये गंदा पानी की सफाई व गंदगी से जुड़ी बीमारियों के इलाज पर खर्च होते हैं. इसे रोकने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हर नागरिक का कर्तव्य है कि अपने घर गांव व समाज में स्वच्छता की मिसाल कायम करे.