मां ने शराबी बेटे को किया पुलिस के हवाले, शराब के नशे में रोज करता था हंगामा
सासाराम नगर : बिहार के सासाराम में एक मां ने अपने शराबी बेटे के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए उसे उत्पाद पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार शहर के रौजा रोड निवासी शीला देवी पति मोहन चंद्रवंशी का बेटा मोहन चंद्रवंशी रोज शराब पीकर घर में मारपीट करता था. मोहन की रोज-रोज के […]
सासाराम नगर : बिहार के सासाराम में एक मां ने अपने शराबी बेटे के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए उसे उत्पाद पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार शहर के रौजा रोड निवासी शीला देवी पति मोहन चंद्रवंशी का बेटा मोहन चंद्रवंशी रोज शराब पीकर घर में मारपीट करता था. मोहन की रोज-रोज के बेजां हरकतों से तंग आकर शीला देवी ने सोमवार को सहायक उत्पाद आयुक्त महेश्वर दत्त मिश्रा से मिल कर बेटे को गिरफ्तार कर लेने का अनुरोध किया. महिला के अनुरोध पर उत्पाद आयुक्त उसके घर पर गये और शराब के नशे में हंगामा करते वक्त मोहन को गिरफ्तार कर लिया.
सहायक उत्पाद आयुक्त ने बताया कि मोहन से पूछताछ की गयी और शहर के कोठा टोली मुहल्ले से एक धंधेबाज ईश्वरचंद महतो को दो सौ पाउच देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. मोहन ईश्वरचंद से ही शराब खरीद कर पिया करता था. शीला देवी ने कहा कि उसे गिरफ्तार करा कर उसे दुख हो रहा है, लेकिन उसके पास दूसरा कोई उपाय नहीं था. वह अक्सर पीकर आता था और घर में बवंडर खड़ा कर देता था जिससे लोग परेशान रहते हैं. उसकी हरकत से घर के बच्चों पर बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा था इसलिए उन्होंने यह कड़ा फैसला लिया.
इधर, उनके इस फैसले की आसपास के लोग सराहना कर रहे हैं. मुहल्ले के कमला पांडेय ने कहा इस मां से सब को प्रेरणा लेनी चाहिए. उन्होंने दिल पर पत्थर रख कर अपने बेटे को पुलिस के हवाले किया होगा. उन्हें बड़ी तकलीफ होगी लेकिन उन्होंने ऐसा किया. इससे दूसरे लोगों को भी सीख लेनी चाहिए.