दक्षिणी क्षेत्र में पेयजल के लिए मचा हाहाकार

सासाराम नगर : शहर के आलमगंज से रामेश्वरगंज चलनिया तक तीन माह से पेयजल आपूर्ति बंद है. पानी के लिए हाहाकार मचा है. गरमी शुरू होते ही इस क्षेत्र में पानी का लेयर काफी नीचे चला जाता है. बाबा सरजू दास उदासीन मठ गुरुद्वारा समिति के अध्यक्ष रोबिन केशरी ने कहा कि पीएचइडी व नगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2017 7:57 AM
सासाराम नगर : शहर के आलमगंज से रामेश्वरगंज चलनिया तक तीन माह से पेयजल आपूर्ति बंद है. पानी के लिए हाहाकार मचा है. गरमी शुरू होते ही इस क्षेत्र में पानी का लेयर काफी नीचे चला जाता है. बाबा सरजू दास उदासीन मठ गुरुद्वारा समिति के अध्यक्ष रोबिन केशरी ने कहा कि पीएचइडी व नगर पर्षद से कई बार पानी की आपूर्ति के लिए संपर्क किया गया.
तीन माह बीत गये अब तक कार्रवाई नहीं हुई. थक हार कर एसडीओ को पत्र लिख कर इस समस्या का निदान करने की गुहार लगायी है. चैत नवरात्र का समय है इस समय पानी की कितनी आवश्यकता होती है. इस का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है. जनहित में पेयजल की आपूर्ति शुरू करना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version