मां ताराचंडी धाम में आज जुटेंगे सुरों के जादूगर
सासाराम शहर : मां शक्तिपीठ ताराचंडी धाम पर 3 अप्रैल नवरात्र सप्तमी तिथि के दिन आयोजित होने वाले मां ताराचंडी महोत्सव की तैयारी लगभग पूरी हो गयी है. ताराचंडी धाम पर आज भोजपुरी जगत के एक से बढ़ कर एक लोक गायक अपने सुरों के जादू को बिखेरेंगे. वहीं, राजधानी पटना से आये कलाकारों द्वारा […]
सासाराम शहर : मां शक्तिपीठ ताराचंडी धाम पर 3 अप्रैल नवरात्र सप्तमी तिथि के दिन आयोजित होने वाले मां ताराचंडी महोत्सव की तैयारी लगभग पूरी हो गयी है. ताराचंडी धाम पर आज भोजपुरी जगत के एक से बढ़ कर एक लोक गायक अपने सुरों के जादू को बिखेरेंगे. वहीं, राजधानी पटना से आये कलाकारों द्वारा अद्भूत आध्यात्मिक झांकी भी प्रस्तुत की जायेगी, जो आकर्षण का केंद्र होगी. समारोह स्थल को सजाने-संवारने काम अंतिम चरण में है.
मां ताराचंडी महोत्सव कमेटी के अध्यक्ष दया दूबे ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. सोमवार दोपहर से गायकों के आने का क्रम शुरू हो जायेगा. उन्होंने बताया कि भक्ति जागरण में जिले के अलावा आस-पास के क्षेत्रों से भी अधिक संख्या में दर्शकों के जुटने की संभावना है. आनेवाले लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उनके बैठने का समुचित प्रबंध किया गया है. कारीगर धाम परिसर को आकर्षक लाईटों व रंग बिरंगे झालरों से सजाने में लगे हुए है. पुलिस प्रशासन व कमेटी के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है.