11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामलला हम आयेंगे, मंदिर भव्य बनायेंगे से गूंजा शहर

विचार. बजरंगदल ने शहर में निकाला बाइक जुलूस डेहरी कार्यालय : शहर के मुख्य बाजार स्थित हनुमान मंदिर से मंगलवार की सुबह बजरंग दल के सदस्यों द्वारा बाइक जुलूस निकाली गयी. सैकड़ों की संख्या में बाइक पर हाथों में भगवा ध्वज लहराते चल रहे. कार्यकर्ता नारा लगा रहे थे कि रामलला हम आयेंगे मंदिर भव्य […]

विचार. बजरंगदल ने शहर में निकाला बाइक जुलूस

डेहरी कार्यालय : शहर के मुख्य बाजार स्थित हनुमान मंदिर से मंगलवार की सुबह बजरंग दल के सदस्यों द्वारा बाइक जुलूस निकाली गयी. सैकड़ों की संख्या में बाइक पर हाथों में भगवा ध्वज लहराते चल रहे. कार्यकर्ता नारा लगा रहे थे कि रामलला हम आयेंगे मंदिर भव्य बनायेंगे. शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए जुलूस डालमियानगर व आस पास के गांवों में भी गया. कार्यकर्ताओं ने लेागों को रामनवमी के मौके पर शहर में निकलने वाली शोभायात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया.
जुलूस का नेतृत्व बजरंग दल के जिला संयोजक ऋषि राज व नगर संयोजक गोपी जी कर रहे थे. इन्होंने बताया कि हिन्दुत्व की रक्षा के लिए बजरंगदल के सदस्य अपनी जान न्योछावर करने को सदैव तैयार है. दल के सदस्य दयानिधि, शक्ति सिंह, चंदन गुप्ता, अमन, सागर विकास, शिवम, सत्यनारायण, अमरजीत, चंदन, योगेश, अजय पासवान, दीपक मेहता, यश, विक्की गुप्ता, कल्लु, विनय, दीपक दास, सूरज रौशन, रवि, गोपाल, अमित, सोनू, अजय चौधरी, रवि चौधरी, पवन कुमार, राहुल सोनकर, मिथिलेश यादव, नीरज, गुड्डू, लवकुश पटेल, रणधीर कसेरा, भोला चौहान आदि शामिल थे.
राजपुर >> रामनवमी शोभायात्रा को लेकर हिंदु युवा मंच व रामनवमी पूजा कमेटी, राजपुर के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार की शाम बाइक व चारपहिया वाहनों से जागरूकता रैली निकाली गयी. इसका नेतृत्व कमेटी के अध्यक्ष गौतम कुमार व गणेश प्रसाद ने किया. रैली में शामिल लोगों ने क्षेत्र का भ्रमण करते हुए लोगों से शोभायात्रा में शामिल होने की अपील की. जुलूस बकस बाबा काव नदी के तट से आरंभ हो प्रतापगंज, पडरिया, हबबुपुर, कपसिया, दयालगंज, आमाड़ी, धोबडिहा, तरांव होते हुए वापस कचहरी मोड़ पर आ समाप्त हुआ. रैली में शामिल लोग, जयश्रीराम, बंदे मातरम्, भारत माता की जयकारे लगाते हुए चल रहे थे. इस दौरान कार्यक्रम के संयोजक पैक्स अध्यक्ष शोभनाथ गुप्ता, समाजसेवी प्रमोद तिवारी, प्रसाद, हिमांशु यादव, राहुल राजनडीह, सोनू सिंह, संतोष सोनी उर्फ मंत्री जी, राजेश कुशवाहा, मैनेजर चौधरी, रवि सिंह, हैप्पी सिंह, राहुल दुबे, पिंटू कुमार, मनीष सिंह, भोला सोनी, मुकेश प्रेमचंद गुडू सिंह, सचिन गुप्ता, राकेश सिंह, सतीश सम्राट आदि शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें