जीटी रोड पर दुर्घटना में बाइक सवार कोयला व्यवसायी की मौत
मां ताराचंडी के दर्शन करने के लिए निकले थे बाइक से गलत लेन में घुसे ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर औरंगाबाद के माली थाने के जयहिंद तेंदुआ गांव का था रहनेवाला डेहरी के सुअरा में रह कर करता था व्यवसाय सासाराम नगर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत धनकाढ़ा गांव के समीप फोरलेन सड़क पर […]
मां ताराचंडी के दर्शन करने के लिए निकले थे बाइक से
गलत लेन में घुसे ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर
औरंगाबाद के माली थाने के जयहिंद तेंदुआ गांव का था रहनेवाला
डेहरी के सुअरा में रह कर करता था व्यवसाय
सासाराम नगर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत धनकाढ़ा गांव के समीप फोरलेन सड़क पर मंगलवार की सुबह बाइक सवार को ट्रक ने रौंद डाला. जिससे बाइक सवार की घटनास्थल पर मौत हो गयी. मृतक के पॉकेट से मिले कागजात से उसकी पहचान हो गयी. जानकारी के अनुसार, मृतक अनिल कुमार (38) औरंगाबाद जिले के माली थाना स्थित जयहिन्द तेन्दुआ गांव का है. फिलहाल वह डेहरी थाने के सुअरा गांव में परिवार के साथ रह का कोयला का व्यवसाय करते थे.
मंगलवार की सुबह बाइक से ताराचंडी धाम दर्शन करने जा रहे थे, तभी गलत लेन में घुसे ट्रक ने रौंद डाला. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले आयी. इधर, जैसे ही इसकी सूचना मृतक के घर पहुंची परिजन व ग्रामीण रोते बिलखते सदर अस्पताल पहुंचे. पत्नी इंदू देवी पति का शव देखते ही पछाड़ खा कर गिर पड़ी. मृतक के दोनों बच्चे पीयूष व चिंकी अपने पिता के शव से लिपट गयी. बड़ी मुश्किल से लोग दोनों बच्चों को शव से अलग किये.
पत्नी एक ही रट लगा रखी थी कि आप तो मुझे भी लेकर आने वाले थे. मुझे क्यों छोड़ दिया. हम सबों को छोड़ कर अकेले चल दिये. अब हमलोगों को कौन सहारा देगा. वहीं दोनों बच्चे बार-बार पिता के शव के पास जा कर पापा-पापा चिल्ला रहे थे. छोटे भाई सुशील ने कहा कि भैया की कमाई से ही घर का खर्च चलता था. अभी तो मैं पढ़ रहा हूं. गांव छोड़ कर भैया हम सभी को अपने साथ रख कोयला का व्यवसाय करते थे. सुबह बोल कर निकले की दर्शन करके आने पर पूजा का समान खरीदने जाऊंगा. भाभी भी जाने वाली थी, उनसे बोले कि तुम बाद में चलना आज काफी भीड़ होगी. थानाध्यक्ष जग निवास सिंह ने बताया कि दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भाग निकला.