25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी के लिए मचा हाहाकार

सासाराम नगर : गरमी का मौसम शुरू होते ही शहर में पेयजल के लिए संकट गहराने लगा है. चापाकलों से पानी कम निकल रहा है. इससे सप्लाइ पानी पर ही लोगों की निर्भरता बढ़ने लगी है. वैसे भी गरमी शुरू होते ही शहर के दक्षिणी क्षेत्र में भू-जलस्तर नीचे गिरने लगता है. इस बार थोड़ा […]

सासाराम नगर : गरमी का मौसम शुरू होते ही शहर में पेयजल के लिए संकट गहराने लगा है. चापाकलों से पानी कम निकल रहा है. इससे सप्लाइ पानी पर ही लोगों की निर्भरता बढ़ने लगी है. वैसे भी गरमी शुरू होते ही शहर के दक्षिणी क्षेत्र में भू-जलस्तर नीचे गिरने लगता है. इस बार थोड़ा पहले ही चापाकल दम तोड़ने लगे हैं. दर्जनों चापाकल तो बंद भी हो गये हैं.
शहर के सभी घरों में नल का जल अभी तक नहीं पहुंचा है. शहर के आलमगंज से चलनिया तक पेयजलापूर्ति का पहले से पाइप बिछा है. मगर आपूर्ति बाधित है. इसके लिए स्थानीय लोग दर्जनों बार नगर पर्षद व पीएचइडी का चक्कर लगा चुके हैं. फिर भी आपूर्ति शुरू नहीं हुई है. यह क्षेत्र चंदतन शहीद पीर पहाड़ी के समीप है. इस क्षेत्र में मार्च शुरू होते ही चापाकल की स्थिति खराब होने लगती है.
दूसरे मुहल्लों का लगाने लगे चक्कर : शहर के दक्षिणी क्षेत्र आदर्श कॉलोनी, बौलिया रोड, न्यू एरिया, डिलयां, चलनिया, आलमगंज, सागर, दलेलगंज, शाहजलाल पीर, खिड़की घाट, गोलाबाजार आदि मुहल्लों में स्थिति बहुत खराब है. हालांकि, लगभग मुहल्ले में सप्लाइ पानी की पहुंच हो गयी है.
लेकिन, सभी घरों तक नल का जल नहीं पहुंच सका है. चापाकल सूखने लगे है. सभी बोरिंग लगाने में सक्षम नहीं है. लिहाजा जिस मुहल्ले में जहां नल पोस्ट है वहां लोगों की कतारें बढ़ती जा रही हैं. कई लोग पानी के लिए दूसरे मुहल्ले की दौड़ लगा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें