राज्य सरकार हर मोरचे पर विफल

चेतावनी . केस नहीं हटा, तो होगा बड़ा आंदोलन काराकाट विधायक व परवेज आलम पर विधि संगत कार्रवाई की मांग जिला प्रशासन से की बिक्रमगंज : रामनवमी जुलूस के दौरान हुए उपद्रव के बाद जिला प्रशासन के द्वारा निर्दोषों को फंसाये जाने के विरोध में प्रतिपक्ष के नेता डॉक्टर प्रेम कुमार ने आज बिक्रमगंज में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2017 3:46 AM

चेतावनी . केस नहीं हटा, तो होगा बड़ा आंदोलन

काराकाट विधायक व परवेज आलम पर विधि संगत कार्रवाई की मांग जिला प्रशासन से की
बिक्रमगंज : रामनवमी जुलूस के दौरान हुए उपद्रव के बाद जिला प्रशासन के द्वारा निर्दोषों को फंसाये जाने के विरोध में प्रतिपक्ष के नेता डॉक्टर प्रेम कुमार ने आज बिक्रमगंज में प्रेस को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार तुष्टीकरण की नीति के तहत कार्य कर रही है. आज बिहार के हर कोने में अपराध बढ़े हैं, और सरकार हर मोरचे पर फेल हैं. हमलोगों ने पुलिस महानिदेशक से मिल कर यहां की जांच पूरी होने तक गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की है. इस पर डीजीपी ने तत्काल रोक लगा दी और आगे कहा कि अगर निर्दोषों पर से केस से नहीं हटाया गया, तो हम आगे और बड़ा आंदोलन करेंगे तथा सरकार को प्राथमिकी वापस लेने को मजबूर कर देंगे.
उन्होंने काराकाट विधायक संजय सिंह तथा परवेज आलम पर विधि संगत कार्रवाई की मांग जिला प्रशासन से की. उन्होंने कहा कि जनता के कुछ नुमाइंदे खुद को सरकार समझते हैं, तो लोगों को भी सरकार उखाड़ना अच्छी तरह आता है. इसके बाद नेता प्रतिपक्ष ने प्राथमिकी में दर्ज सभी पीड़ित परिवारों से मिल कर सांत्वना दी.
और कहा कि जब तक सभी बेगुनाहों को मुक्त करते हुए दोषियों को पकड़ा नहीं जाता भाजपा विरोध प्रदर्शन करेगी. राम भक्तों को कोई भी यूं ही दोषी नहीं करार दे सकता है. अगर कोई दोषी है, तो पहले सबूत दिखाओ फिर प्राथमिकी दर्ज करो. 10वे नंबर पर दर्ज उपद्रवी चंदन प्रसाद के पिता रामचंद्र प्रसाद और उनके परिजनों से मुलाकात कर इंसाफ दिलाने का आश्वासन भी दिया गया.
इस अवसर पर पूर्व विधायक काराकाट राजेश्वर राज, सुनील सिंह, राजेश्वरी सिंह, सत्येंद्र सिंह बजरंगी, संजय सिंह, अजय कांत मिश्रा, रितेश राज, पप्पू सिंह, राम जी तथा अन्य भाजपा के कार्यकर्ता शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version