पर्यटन मंत्री ने खड़ारी में किया चैता कार्यक्रम का उद्घाटन
मांझर कुंड से ताराचंडी धाम तक जल्द बनेगी पक्की सड़क
करगहर : रोहतास जिला आने वाले समय में पर्यटन स्थल के रूप में जाना जायेगा. इसके लिए पर्यटन विभाग द्वारा वैसे सभी ऐतिहासिक सांस्कृतिक व प्राकृतिक स्थलों को चिह्नित किया जा रहा है. कई जगहों पर काम शुरू करने के लिए विभाग द्वारा राशि भी आवंटित की गयी है.
उक्त बातें सोमवार की देर शाम खड़ारी हाइस्कूल के मैदान में रामनवमी के अवसर पर आयोजित दो गोला चैता के उद्घाटन अवसर पर पर्यटन मंत्री अनीता चौधरी ने कहीं. उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2017-18 में ही भलुनी धाम, ताराचंडी धाम, तुतला भवानी, गुप्ता धाम, माझंर कुंड आदि स्थलों को अत्याधुनिक पर्यटन स्थल बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. लोगों की सुविधा के लिए मांझर कुंड से लेकर ताराचंडी धाम तक पक्की सड़क का निर्माण कार्य भी जल्द ही शुरू किया जायेगा. चैता आयोजन के लिए व्यावसायिक संघ खड़ारी के प्रति अाभार प्रकट करते हुए कहा कि हमारी लोक संस्कृति को जीवंत रखने में इस तरह के आयोजन का अहम योगदान है.
उन्होंने सशक्त समाज व मजबूत देश के विकास के लिए लोगों से लड़के व लड़कियों दोनों को शिक्षित करने की अपील की. मुख्य अतिथि विधायक वशिष्ठ सिंह ने कहा कि चैता हमारी गवई संस्कृति है, इससे लोगों में आपसी भाईचारा कायम होता. उन्होंने खड़ारी पोखरा पर श्रद्धालुओं के लिए घाट निर्माण व हाइस्कूल के मैदान में मिट्टी भराव व विद्यालय के जीर्णोंद्धार कराने की घोषणा की. चैता गायन में व्यास मनोहर एक्सप्रेस बलिया उत्तर प्रदेश बनाम उमाशंकर यादव बक्सर बिहार के बीच शानदार मुकाबला.
आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अनूप सिंह ने की व संचालन धर्मेंद्र कुमार राय ने किया. मौके पर विशिष्ट अतिथि पूर्व मुखिया संघ अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, बद्री भगत, अनिल दुबे, लखन दुबे, टिंकु पांडेय, मिंटु पांडेय, तेजप्रताप सिंह, पैक्स अध्यक्ष शरद चंद्र पप्पू आदि लोग उपस्थित थे.