शाहाबाद का विकास नहीं होने देना चाहते नीतीश : ललन
सिर्फ जात-पांत की हवा देकर वोट लेने का लगाया आरोप करगहर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का शाहाबाद के लोगों के साथ शुरू से ही सौतेला व्यवहार रहा है. वे शाहाबाद के लोगों के बीच जात-पांत की हवा देकर सिर्फ वोट लेने की राजनीति करते हैं. इस क्षेत्र में जब भी विकास कार्यों की बात आती […]
सिर्फ जात-पांत की हवा देकर वोट लेने का लगाया आरोप
करगहर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का शाहाबाद के लोगों के साथ शुरू से ही सौतेला व्यवहार रहा है. वे शाहाबाद के लोगों के बीच जात-पांत की हवा देकर सिर्फ वोट लेने की राजनीति करते हैं. इस क्षेत्र में जब भी विकास कार्यों की बात आती है. उसपर अपनी आंखें बंद कर लेते हैं.
उक्त बाते मंगलवार को रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष व चेनारी विधानसभा के विधायक ललन पासवान ने रोहतास जिला मे इंजीनियरिंग काॅलेज के निर्माण पर मची हलचल को लेकर करगहर में प्रेसवर्ता के दौरान कही.
उन्होंने कहा कि पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह की पहल पर सीवन मे मेडिकल कालेज खोलने का प्रस्ताव सरकार के पास भेजा गया था, लेकिन नीतीश कुमार ने उसे नहीं बनने दिया. वह रोहतास मे इंजीनियरिंग काॅलेज नहीं खोलने देना चाहते हैं, जबकि इसको खोलने लिए 2012 में कैबिनेट द्वारा ही फैसला लिया गया था. मुख्यमंत्री के जिला के समिक्षा यात्रा के दौरान किसी व्यक्ति द्वारा सीवन पोखरा पर इंजीनियरिंग काॅलेज खोलने के लिए चिट्ठी दी गयी, जिसके बाद मुख्यमंत्री द्वारा जिलाधिकारी व संबंधित अधिकारियों को सीवन में स्थल जांच की बात कही थी.
रोहतास में ही खुले कॉलेज : रामधनी
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह ने इंजीनियरिंग काॅलेज के निर्माण पर मचे घमसान पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि वह न करुप और ना ही सीवन कहीं के विरोध में नहीं हैं. चिंता इस बात की है कि कही पहले मेडिकल कॉलेज की तरह सोची समझी रणनीति के तहत नीतीश कुमार इंजीनियरिंग काॅलेज रोहतास के बदले कहीं और ले जाने की साजिश तो नहीं कर रहे.
उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग काॅलेज बनने का स्थल कहीं हो, लेकिन इसे रोहतास में अवश्य खुलना चाहिए. मुख्यमंत्री को यह समझना चाहिए कि बिहार में नालंदा के अलावा भी दूसरा जगह हैं.
कोचस प्रतिनिधि के अनुसार, सीवन में प्रस्तावित इंजीनियरिंग काॅलेज का विरोध करनेवाले चेनारी विधायक ललन पासवान का पुतला दहन जनतांत्रिक लोकहित पार्टी के नेता पूर्व पार्षद जगनारायण सिंह के नेतृत्व में बुधवार को किया जायेगा.