चुनाव में मजदूरी पर भी करा रहे प्रचार!

नोखा : साहब जी की चुनाव में जीत पक्की है. पिछली बार चुनाव में लड़ कर कुछ वोट हासिल की. अगली बार जीत के लिये काफी मेहनत की. लेकिन यह वार्ड महिला आरक्षित होने के कारण दूसरे वार्ड का सहारा लेना पड़ा. राजनीतिक दल में अपने बढ़े कद के कारण यह जीत जरूरी है. लेकिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2017 7:27 AM
नोखा : साहब जी की चुनाव में जीत पक्की है. पिछली बार चुनाव में लड़ कर कुछ वोट हासिल की. अगली बार जीत के लिये काफी मेहनत की. लेकिन यह वार्ड महिला आरक्षित होने के कारण दूसरे वार्ड का सहारा लेना पड़ा. राजनीतिक दल में अपने बढ़े कद के कारण यह जीत जरूरी है.
लेकिन प्रचार के लिये कोई तैयार नहीं हो रहा है. सब कहते हैं कि आप प्रचार कीजिए हम साथ हैं. लेकिन अपना कद बढ़ाने के लिये सर्मथकों को साथ लेकर दिखाना होगा कि मेरे साथ इतने लोग हैं और मेरी जीत पक्की है. लोगो को साथ तो लेकर घूमना ही पड़ेगा. जिसका सरल उपाय निकाल ही लिया . दैनिक मजदूरी करनेवा ले को लेकर ही प्रचार में उतर गय. मजदूरों का क्या है. जहां मजदूरी मिलेगी वहां काम करेंगे.

Next Article

Exit mobile version