जांच के नाम पर लाइनमैन कर रहे उपभोक्ताओं को परेशान!

डेहरी सदर. शहर में बिजली कर्मचारियों के मनमाने रवैये से उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गयी है. आरोप है कि उपभोक्ताओं की दुकानों के बिजली कनेक्शन की जांच के दौरान कनेक्शन को अवैध करार देकर लाइनमैन मोटी राशि वसूल रहे हैं. लोगों का कहना है कि बिजली विभाग के अधिकारी इससे अवगत हैं लेकिन वे कोई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2017 7:28 AM
डेहरी सदर. शहर में बिजली कर्मचारियों के मनमाने रवैये से उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गयी है. आरोप है कि उपभोक्ताओं की दुकानों के बिजली कनेक्शन की जांच के दौरान कनेक्शन को अवैध करार देकर लाइनमैन मोटी राशि वसूल रहे हैं. लोगों का कहना है कि बिजली विभाग के अधिकारी इससे अवगत हैं लेकिन वे कोई कार्रवाई नहीं कर रहे. भुक्तभोगी उपभोक्ताओं ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि विद्युत विभाग के लाइनमैन द्वारा दुकानों में बिजली कनेक्शन जांच के दौरान कनेक्शन को अवैध बता कर फोटो खींच कर केस करने का धमकी देते हैं.
केस नहीं करने के नाम पर मोटी राशि वसूलते हैं. इस संबंध में कार्यपालक विद्युत अभियंता संजय कुमार शर्मा ने कहा कि ऐसी शिकायत उपभोक्ताओं द्वारा नहीं मिली है. उपभोक्ताओं द्वारा शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version