सासाराम सदर : इवीएम हटाने व बैलेट पेपर लाने की मांग को लेकर भारत मुक्ति मोर्चा व बहुजन क्रांति मोर्चा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व राजा राम सिंह कुशवाहा ने किया.
विरोध रैली व प्रदर्शन शहर के आदर्श कुशवाहा सब्जी बाजार से होते हुए समाहरणालय तक पहुंचा जहां धरने में तब्दील हो गया. संघ के जिलाध्यक्ष ने कहा कि इवीएम हटाने व बैलेट पेपर लागू करने के लिए निर्वाचन आयोग के खिलाफ देशव्यापी 550 जिलों में रैली प्रदर्शन आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भारत चुनाव आयोग जिस इवीएम मशीन का उपयोग करता है वह अंतरराष्ट्रीय मानक पूरे नहीं करता. उन्होंने कहा कि भारत को छोड़ कर अन्य देशों में इवीएम का उपयोग चुनाव प्रक्रिया में नहीं किया जाता है.
इस लिए निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग को बैलैट पेपर लाना होगा. धरना में वक्ताओं ने इवीएम व बैलेट पेपर में अंतर पर कई प्रकार के प्रकाश डाला. मौके पर रामगोविंद राम, सुशील कुमार, अनिल पटेल, देवाशिव मजूदार, अक्षय राम, संगीता देवी, मनोरमा देवी अादि लोग उपस्थित थे.