19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो पूर्व मुख्य पार्षदों समेत 56 ने भरे उम्मीदवारी के परचे

सासाराम शहर : नगर निकाय चुनाव नामांकन प्रक्रिया के आठवें दिन सोमवार को अनुमंडल कार्यालय में विभिन्न वार्डों के लिए कुल 56 अभ्यर्थियों द्वारा परचा दाखिल किया गया. नामांकन का पर्चा दाखिल करने वाले लोगों में नगर पर्षद की दो पूर्व चेयरमैन नजमा बेगम व गुलशन अफरोज के अलावा निवर्तमान पार्षद सहित कई महत्वपूर्ण लोग […]

सासाराम शहर : नगर निकाय चुनाव नामांकन प्रक्रिया के आठवें दिन सोमवार को अनुमंडल कार्यालय में विभिन्न वार्डों के लिए कुल 56 अभ्यर्थियों द्वारा परचा दाखिल किया गया. नामांकन का पर्चा दाखिल करने वाले लोगों में नगर पर्षद की दो पूर्व चेयरमैन नजमा बेगम व गुलशन अफरोज के अलावा निवर्तमान पार्षद सहित कई महत्वपूर्ण लोग शामिल रहे.
पूर्व मुख्य पार्षद नजमा बेगम ने वार्ड संख्या 17 से व पूर्व मुख्य पार्षद गुलशन अफरोज ने वार्ड संख्या 30 से नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं, वार्ड संख्या नौ से पूनम सिंह, वार्ड संख्या पांच से ममता देवी, वार्ड संख्या छह से राकेश चंद्र सिन्हा व सूरज कुमार चक्रवर्ती, वार्ड संख्या एक से सुनीता देवी, माधुरी देवी, रीजवाना परवीन व रीना देवी, वार्ड संख्या दो से जफर रिजवी प्रदीप शर्मा व धर्मशीला देवी, वार्ड तीन से जूही देवी, वार्ड सात से अभिनीत प्रवीण व धनंजय कुमार, वार्ड आठ से शांति देवी, वार्ड 10 से सुनील कुमार रमण व पप्पू कुमार करसरेवा, वार्ड 14 से प्रतीमा देवी, मलिकिश खातून व विंध्याचली देवी, वार्ड 18 से राजेश कुमार महतो, वार्ड संख्या 13 से रेखा गुप्ता, पूनम कुमारी व गायत्री देवी वार्ड 15 से हसीना खातून व रंजना देवी वार्ड 16 से जुलेखा बेगम व फरीदा खातून, वार्ड संख्या 12 से विकास कुमार सिंह, वार्ड 19 से सविता देवी, वार्ड 20 से राजेंद्र प्रसाद चौरसिया, वार्ड संख्या 21 से अंजु देवी, वार्ड 22 से रीजवाना खातून, वार्ड 23 से सरदार परमजीत सिंह, वार्ड 24 से शंकर कुमार गौड़, वार्ड 25 से सविता देवी व पुनम देवी, वार्ड 26 से फरहत खानम, वार्ड 27 से रजनीश कुमार वर्मा व सुनील कुमार, वार्ड 28 से अब्दुल बारी, वार्ड 30 से खुशनसीबा शमशेर, वार्ड 34 से सुकन्ति देवी व इंदिरा तिवारी, वार्ड 38 से वीरेंद्र प्रसाद चौरसिया, वार्ड 40 से मंजू देवी, चंद्रावती देवी व संगीता देवी वार्ड 33 इम्तेयाज हुसैन, वार्ड 37 से मंजू देवी, वार्ड 36 से किसन लाल सोनकर व विजय सिंह, वार्ड 39 से राजीव कुमार रंजन, वार्ड 35 से भोला प्रसाद ने नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरा. नामांकन के दौरान प्रत्याशियों के साथ समर्थको की भी खूब भीड़ जमा रही. समर्थकों ने अपन-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में खूब नारे भी लगाये. इस दौरान फूल-माला की भी खूब बिक्री हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें