प्रशिक्षण से गायब कृषि सलाहकारों पर होगी कार्रवाई
सासाराम (कार्यालय) : बिक्रमगंज स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में चल रहे 60 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर से गायब किसान सलाहकारों पर विभाग की गाज गिरेगी. विभागीय सूत्रों के मुताबिक, आवासीय प्रशिक्षण शिविर में सलाहकारों के रहने, खाने व प्रशिक्षण पर सरकार लाखों खर्च कर रही है. वहीं, अब प्रशिक्षण से गायब सलाहकारों पर कार्रवाई लगभग तय […]
सासाराम (कार्यालय) : बिक्रमगंज स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में चल रहे 60 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर से गायब किसान सलाहकारों पर विभाग की गाज गिरेगी. विभागीय सूत्रों के मुताबिक, आवासीय प्रशिक्षण शिविर में सलाहकारों के रहने, खाने व प्रशिक्षण पर सरकार लाखों खर्च कर रही है. वहीं, अब प्रशिक्षण से गायब सलाहकारों पर कार्रवाई लगभग तय है.
उल्लेखनीय है कि सात मार्च को प्रभात खबर में प्रकाशित खबर ‘प्रशिक्षण से गायब रहते हैं सलाहकार’ पर जिला कृषि पदाधिकारी ने तत्काल कार्रवाई करने की अनुशंसा जिलाधिकारी से की है. गौरतलब है कि प्रशिक्षण शिविर में चेनारी के सलाहकार ददन सिंह व करगहर के कुछ सलाहकार फर्जी हस्ताक्षर बना कर प्रशिक्षण शिविर से लगातार गायब रह रहे हैं. कुछ सलाहकार विभिन्न क्रय केंद्रों पर धान खरीदारी में मशगूल हैं.