24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से होगा लोस चुनाव का नामांकन

सासाराम (नगर) : लोकसभा चुनाव के लिए गुरुवार से होने वाले नामांकन की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी. 20 मार्च तक होने वाले नामांकन कार्य को शांतिपूर्ण व नियमानुकूल संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम द्वारा बुधवार की शाम आवश्यक निर्देश किया. इसमें नामांकन कक्ष में प्रत्याशी के अलावा समर्थक व […]

सासाराम (नगर) : लोकसभा चुनाव के लिए गुरुवार से होने वाले नामांकन की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी. 20 मार्च तक होने वाले नामांकन कार्य को शांतिपूर्ण व नियमानुकूल संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम द्वारा बुधवार की शाम आवश्यक निर्देश किया. इसमें नामांकन कक्ष में प्रत्याशी के अलावा समर्थक व प्रस्तावकों को सिर्फ जाने की अनुमति है. नारेबाजी व लाडस्पीकर बजाने पर पाबंदी लगा दी गयी है.

समाहरणालय परिसर में जुलूस पर भी रोक लगायी गयी है.

नामांकन के वक्त प्रत्याशियों व उनके समर्थकों को वाहनों के काफिले को भी बाहर रोकने की व्यवस्था की गयी है. प्रशासन ने पुरानी जीटी रोड पर बैरियर लगा दिया है. चुनाव से संबंधित आवश्यक सामग्री को प्रशासनिक देखरेख में बाजार समिति में बने स्ट्रांग रूम में बुधवार को रखा गया. डीएम सह निर्वाची अधिकारी संदीप कुमार ने कहा कि काराकाट लोकसभा क्षेत्र के लिए सासाराम में नामांकन होगा, जबकि सासाराम (सुरक्षित) लोक सभा क्षेत्र का नामांकन कैमूर जिला मुख्यालय भभुआ में होंगे. सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 25 हजार व अनुसूचित जाति के अभ्यर्थी को उससे आधे का नामांकन शुल्क तय है. नामांकन कार्य को देखते हुए पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी व सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें