शहीद की अंतिम विदाई में तिरंगे के साथ उमड़े लोग
चेनारी (रोहतास ) : शहीद कृष्ण कुमार अमर रहे, शहीद के खून का एक-एक कतरा वीर जवानों को ताकत देगा. वंदे मातरम, भारत माता की जय. इस तरह के नारे चेनारी के हाइस्कूल के प्रांगण में बुधवार को गूंजते रहे. छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमले में रोहतास के चेनारी थाना के भरनदुआ गांव के […]
चेनारी (रोहतास ) : शहीद कृष्ण कुमार अमर रहे, शहीद के खून का एक-एक कतरा वीर जवानों को ताकत देगा. वंदे मातरम, भारत माता की जय. इस तरह के नारे चेनारी के हाइस्कूल के प्रांगण में बुधवार को गूंजते रहे. छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमले में रोहतास के चेनारी थाना के भरनदुआ गांव के स्व संजय पांडेय के सबसे छोटे बेटे सीआरपीएफ के जवान कृष्ण कुमार पांडेय का शव बुधवार को चेनारी पंहुचा. शहीद के शव के दर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा. तिरंगा लहराते लोग नारा लगाने लगे.
हाइस्कूल के प्रांगण में तिरंगे में लिपटे शहीद के शव को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया. परिजनों के साथ डीएम, एसपी, विधायक, सीआरपीएफ जवान व लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया. इसके बाद सैनिकों ने शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इसके बाद चेनारी बाजार के इंदिरा चौक, गांधी चौक सहित पूरे बाजार में शव यात्रा निकाली गयी. शव यात्रा में हजारों की भीड़ नारा लगाते हुए चल रही थी. शव यात्रा बाजार से निकल लांजी गांव होते हुए रोहतास व कैमूर की सीमा पर सबार गांव के दुर्गावती नदी के तट पर स्थित श्मशान घाट पहुंची. शव यात्रा में शामिल लोगों में नक्सलियों व आतंकियों के प्रति आक्रोश झलक रहा था. शहीद कृष्ण कुमार पांडेय को उनके भतीजा प्रिंस ने मुखाग्नि दी.
नहीं दिखा सत्ता पक्ष का कोई विधायक या मंत्री
शहीद कृष्ण कुमार पांडेय के शव को रिसीव करने के लिए राज्य सरकार का न कोई मंत्री और न ही रोहतास जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों के महागंठबंधन का कोई विधायक पहुंचा. इसको लेकर चेनारी के लोगों में घोर असंतोष दिखा. शहीद को श्रद्धांजलि देने सासाराम लोकसभा क्षेत्र के सांसद छेदी पासवान पहुंचे थे.
ने कहा कि राज्य सरकार शहीदों की शहादत पर भी राजनीति कर रही है. शहीदों को श्रद्धांजली देने में भी उन्हें परेशानी हो रही है. श्री पासवान ने कहा कि नक्सलियों का कोई सिद्धांत नहीं होता.