लापरवाही. धूप में खड़ा हो कर काम कराना मजबूरी
Advertisement
बिल काउंटर पर शेड नहीं
लापरवाही. धूप में खड़ा हो कर काम कराना मजबूरी बिजली विभाग के अधिकारियों को नहीं दिखती परेशानी डेहरी सदर : चिलचिलाती धूप में जहां लोगों का एक मिनट खड़ा रहना दुश्वर है. मथूरी पुल स्थित बिजली डिवीजन कार्यालय स्थित बिल काउंटर पर शेड नहीं रहने से उपभोक्ताओं को धूप में खड़ा हो कर बिल जमा […]
बिजली विभाग के अधिकारियों को नहीं दिखती परेशानी
डेहरी सदर : चिलचिलाती धूप में जहां लोगों का एक मिनट खड़ा रहना दुश्वर है. मथूरी पुल स्थित बिजली डिवीजन कार्यालय स्थित बिल काउंटर पर शेड नहीं रहने से उपभोक्ताओं को धूप में खड़ा हो कर बिल जमा करना पड़ता है. बिल काउंटर पर शेड नहीं रहने से गरमी, बारिश के दिनों में परेशानी का सामना करना पड़ता है. शेड के अभाव में कई बार उपभोक्ता तेज धूप से चक्कर के कारण गिर जाते हैं.
सब से ज्यादा परेशानी दूर दराज क्षेत्रों से आनेवाले उपभोक्ताओं को सामना करना पड़ता है. उपभोक्ताओं का कहना है कि बिजली विभाग के बिल लेना जानती है, लेकिन सुविधा देने के नाम पर पीछे है. शेड के कारण आये दिन परेशानी का सामना करना पड़ता है. जब डिवीजन कार्यालय का बिल काउंटर का यह हाल है तो प्रशाखा कार्यालय के बिल काउंटर का क्या हाल होगा.
जान हथेली पर रख करते हैं बिल जमा
विद्युत डिवीजन परिसर स्थित बिल जमा काउंटर का डूप्लिकेट बिल लेने के लिए काउंटर पर इस चिलचिलाती गरमी में लोगों को खुले आसमान के नीचे धूप में खड़ा रहना पड़ता है. वहीं, काउंटर के पास उपभोक्ताओं के खड़ा होने के समतल स्थल भी नहीं है. ईंट के सहारे महिला व पुरुष दोनों को खड़ा होना पड़ा है. वहीं, उपभोक्ता शेड नहीं होने से धूप से बचने के लिए खिड़की के छज्जा का सहारा लेना पड़ता है.
विद्युत डिवीजन कार्यालय परिसर स्थित काउंटर पर बिल जमा करने व डूप्लीकेट बिल लेने के लिए दूर दराज क्षेत्रों से आये कतार में खड़े विद्युत उपभोक्ता मुखतार आलम, रमेश सिंह, सतीश कुमार, छुबली देवी, पिंटू पांडेय,
राकेश सिंह ने कहा विद्युत अधिकारी बिल तो लेता है, लेकिन उक्त काउंटर पर कोई सुविधा नहीं है. शेड के अभाव में धूप में खड़ा होना पड़ता है, जिसके कारण आये दिन धूप व बारिश के कारण परेशानी होती है. लोगों ने संबंधित विद्युत अधिकारियों से उक्त काउंटर पर शेड लगाने पर काउंटर का उबड़ खाबड़ स्थान को दुरूस्त कराने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement