अब मोबाइल पर भी चुनाव की जानकारी
सासाराम (कार्यालय) : लोकसभा चुनाव कई मायनों में महत्वपूर्ण होने जा रहा है. चुनाव परिणाम के बाद देश की राजनीतिक स्थिति तो बदलेगी ही, लेकिन इसके पूर्व निर्वाचन आयोग भी इस चुनाव को हाइटेक बनाने की जुगत में लग गया है. अब न सिर्फ ऑनलाइन मतदाता सूची में नाम देख सकते हैं, बल्कि अपने मतदान […]
सासाराम (कार्यालय) : लोकसभा चुनाव कई मायनों में महत्वपूर्ण होने जा रहा है. चुनाव परिणाम के बाद देश की राजनीतिक स्थिति तो बदलेगी ही, लेकिन इसके पूर्व निर्वाचन आयोग भी इस चुनाव को हाइटेक बनाने की जुगत में लग गया है. अब न सिर्फ ऑनलाइन मतदाता सूची में नाम देख सकते हैं, बल्कि अपने मतदान केंद्र की अद्यतन जानकारी भी मोबाइल पर एसएमएस कर या इंटरनेट के माध्यम से जान सकते हैं.
वहीं, फेसबुक से भी मतदाता अपने जिले में चुनाव की ताजा जानकारी, मतदाता सूची में अपना नाम व मतदान केंद्रों की स्थिति जान सकते हैं. मतदाता सूची में अपना नाम देखने या मतदान केंद्र की जानकारी के लिए या चुनाव संबंधित अन्य किसी विवरण के लिए क्लिक करें- या फिर अपने मोबाइल से मैसेज द्वारा जानकारी प्राप्त करने के लिए टाईप करें- 10 अंकों की मतदाता फोटो पहचान पत्र संख्या और इसे 56677 पर भेज दें. इसके अलावा टोल फ्री कॉल सेंटर नंबर-1800- 345- 1950 पर डायल कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है. इसके अलावा चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन ने सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक पेज बनाया है. इसके माध्यम से चुनाव संबंधित जानकारी ली जा सकती है.