ट्रैक्टर ने एक साइकिल सवार वृद्ध को रौंदा, मौत

अकोढ़ीगोला : अकोढ़ीगोला अमरातलाब पथ पर जोरावरपुर जेवीएल फैक्टरी के गेट के समीप सोमवार की दोपहर एक ट्रैक्टर ने साइकिल सवार को रौंद दिया. वृद्ध की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए सासाराम भेज दिया. थानाध्यक्ष विवेक राज ने बताया मृतक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2017 8:12 AM
अकोढ़ीगोला : अकोढ़ीगोला अमरातलाब पथ पर जोरावरपुर जेवीएल फैक्टरी के गेट के समीप सोमवार की दोपहर एक ट्रैक्टर ने साइकिल सवार को रौंद दिया. वृद्ध की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए सासाराम भेज दिया. थानाध्यक्ष विवेक राज ने बताया मृतक वृद्ध की पहचान नहीं हो सकी है. उसकी उम्र लगभग 65 वर्ष होगी. शव के पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के पहचान के लिए शव गृह में रखा जायेगा.
उन्होंने बताया कि घटना स्थल पर जुटे लोगों ने बताया कि बुजुर्ग साइकिल पर सवार होकर जा रहा था कि एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने पीछे से रौंदते हुए भाग गया. उन्होंने बताया कि शव की शिनाख्त के लिए चौकीदारों को सूचना दी गयी है कि अपने क्षेत्र के अंतर्गत इसकी जानकारी दे. उनका कहना था कि वृद्ध साइकिल पर सवार होकर जा रहा था संभवत आस पास का ही रहने वाला हो. गौरतलब है कि इस सड़क पर अनियंत्रित वाहनों से कई घटनाएं घट चुकी है.

Next Article

Exit mobile version