Advertisement
हत्या से पूर्व ही फरार हो गया हत्यारे कल्लू का परिवार
तकिया ओवरब्रिज पर हुई हत्या का मामला परिवार को पहले ही जानकारी हो जाती है किसकी होनी है हत्या सासाराम नगर : कुख्यात अपराधी कल्लू खां द्वारा घटना को अंजाम देने से पहले ही उस का परिवार गांव छोड़ कर फरार हो गया था. बुधवार की दोपहर 2.45 बजे शहर में तकिया ओवरब्रिज पर कल्लु […]
तकिया ओवरब्रिज पर हुई हत्या का मामला
परिवार को पहले ही जानकारी हो जाती है किसकी होनी है हत्या
सासाराम नगर : कुख्यात अपराधी कल्लू खां द्वारा घटना को अंजाम देने से पहले ही उस का परिवार गांव छोड़ कर फरार हो गया था. बुधवार की दोपहर 2.45 बजे शहर में तकिया ओवरब्रिज पर कल्लु खां ने अपने ही गांव के युवक खुर्शीद आलम उर्फ रिंकु खां की गोली मार हत्या कर दी थी. दोनों शिवसागर थाना क्षेत्र के कैथी गांव के हैं. दोनों परिवारों में वर्षों से विवाद चल रहा था.
घटना से चार घंटा पहले ही कल्लू का परिवार घर में ताला बंद कर फरार हो गया था. इससे साबित होता है कि परिवार को पहले ही जानकारी हो जाती है कि आज किसकी हत्या होनी है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. वर्ष 2005 में अपराधी कल्लु ने सरेशाम गांव के ही जगदेव शाह की उसके दरवाजे पर गोली मार कर हत्या कर दी थी. उस दिन भी दोपहर में इसका परिवार गांव छोड़ कर चला गया था. जब स्थिति समान्य हो जाती है, तब इसका परिवार वापस गांव लौटता है. वर्ष 2013 में अपने पड़ोसी शिववचन साह पर कल्लू ने अंधा धुंध गोलीबारी किया था. जिसमें शिववचन व उसके दो रिश्तेदार घायल हो गये थे.
मां ने ही कल्लू को बनाया अपराधी : कुख्यात अपराधी कल्लू खां की मां तौफिका खातून ने ही अपने बेटे को अपराधी बनाया था. कल्लु पहले गांव में चोरी करता था. पकड़े जाने पर उसकी मां बेटे का ढाल बन जाती थी.
फिर वह धीरे-धीरे तेलड़ा निवासी नरसिंह मुसहर के संपर्क में आया. इसके गिरोह में शामिल हो चोरी व डकैती को अंजाम देने लगा. कुछ वर्ष बाद पैसे के बंटवारा व हथियार को लेकर दोनों में विवाद हो गया. वर्ष 2005 में कल्लु ने धोखे से नरसिंह मुसहर की हत्या कर दिया. जब भी कल्लू गिरफ्तार हुआ, उसकी मां लोगों को धमका कर पैसे लेती थी. वह उसी पैसे से केस की पैरवी करती थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement