किराया नहीं देनेवालों पर होगी कार्रवाई
डेहरी कार्यालय: रोहतास उद्योग समूह के क्वार्टरों में बिना किराया दिये वर्षों से रह रहे लोगों की अब खैर नहीं है. इसे गंभीरता से लेते हुए ऑफिसियल लिक्विडेटर ने डीएम अनिमेष कुमार पराशर व एसपी एमएस ढिल्लो को पत्र लिख कर उच्च न्यायालय के आदेश की प्रति के साथ अग्रेतर कार्रवाई के लिए कहा है. […]
डेहरी कार्यालय: रोहतास उद्योग समूह के क्वार्टरों में बिना किराया दिये वर्षों से रह रहे लोगों की अब खैर नहीं है. इसे गंभीरता से लेते हुए ऑफिसियल लिक्विडेटर ने डीएम अनिमेष कुमार पराशर व एसपी एमएस ढिल्लो को पत्र लिख कर उच्च न्यायालय के आदेश की प्रति के साथ अग्रेतर कार्रवाई के लिए कहा है. जिला प्रशासन ने पत्र के आलोक में नप चुनाव के बाद कार्रवाई शुरू करने का अधिकारियों को आदेश दे दिया है. गौरतलब है कि लिक्विडेशन में चल रहे रोहतास उद्योग समूह के कर्मचारियों के लिए बने क्वार्टरों में वर्षों से कंपनी के इंप्लाइ रहे लोगों के अलावा सैकड़ों बाहरी परिवार रहते हैं.
उनमें से कुछ लोगों द्वारा नियमित रूप से निर्धारित किराये का भुगतान किया जाता है, तो कुछ लोग यह मान कर की लिक्विडेशन में किसी दिन भी मकान की बिक्री हो सकती है या मुफ्तखोरी की आदत पाले लोग किराये का भुगतान नहीं कर मकान में रहना, फ्री की बिजली का इस्तेमाल करना अपनी शान मान रहे हैं. वे यह मान चुके हैं कि उद्योग समूह प्रशासन अब उनसे बकाये राशि की वसूली नहीं कर सकता. वैसे लोगों पर अगर प्रशासन द्वारा कारगहर कारवाई की बकायेदारों को राशि जमा करना मजबूरी बन जायेगी. इससे राजस्व प्राप्ति के साथ साथ अवैध लाेगों से निजात मिलेगी. लिक्विडेटर द्वारा दिये गये पत्र के अनुसार क्वार्टरों में रह रहे लोगों पर करीब डेढ़ करोड़ रुपये किराया के रूप में बाकी है. जिस में एक लाख से अधिक किराया बाकी रखने वाले बकायेदारों की संख्या करीब एक सौ व 50 हजार से अधिक रुपये किराया के रूप में बाकी रखने वालों की संख्या करीब पांच सौ है. जक्खी बिगहा स्थित डीआरएलआर कॉलोनी में रह रहे लोगों में किराया बकाया रखने वालों की संख्या सबसे अधिक है. उक्त कॉलोनी में एक लाख रुपये से अधिक किराया बाकी रखने वाले बकायेदारों की संख्या करीब 25 है.
अवैध रूप से रहनेवालों पर भी होगी कार्रवाई : उद्योग समूह की क्वार्टरों में अवैध रूप से रह रहे लोगों को भी चिह्नित कर उनके ऊपर कार्रवाई करने की तैयारी में उद्योग समूह प्रशासन जुटा है. किराया बकाया रखने वालों पर कार्रवाई का होना तय है. क्वार्टरों में किसी ओर के नाम पर व उसमें रह रहा है कोई और वैसे लोगों को भी चिह्नित कर कार्रवाई करने की चर्चा इन दिनों शहर में हो रही है. वैसे लोगों की संख्या दर्जनों में बतायी जाती है.
बड़े बकायेदारों पर टिकी अधिकारियों की नजर
एक लाख से अधिक का किराया बाकी हो या केवल हजार में इस बार कार्रवाई सभी बकायेदारों पर होना तय मानी जा रही है. लेकिन बड़े बकायेदारों पर प्रशासन की विशेष नजर है. जानकारी के अनुसार, करीब एक लाख रुपये के आस-पास किराया बकाया रखनेवालों की सूचि में बच्चन शर्मा, अमित कुमार खन्ना, शक्ति सिंह, रामानंद राय, वीरेंद्र सिंह, धीरेंद्र सिंह, कामेश्वर सिंह, स्व अलगुधर सिंह के परिवार के लोग, खुर्शीद आलम, नागेश्वर तिवारी, कमलाकांत तिवारी, देवधारी सिंह, श्रीनाथ, अजय कुमार, कमला सिंह आदि का नाम शामिल है. उक्त बकायेदारों के अलावा सैकड़ों बकायेदारों में से बकाये की राशि नहीं चुकाने वालों पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई करने की योजना तय मानी जा रही है.