रन फॉर डेमोक्रेसी का संदेश
सासाराम (नगर) : बिहार राज्य की स्थापना के 102वीं वर्षगांठ पर गुरुवार से तीन दिवसीय निबंध, वाद-विवाद व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता शुरू होगी. इस प्रतियोगिता द्वारा बच्चों में सामाजिक चेतना पैदा करने का काम किया जायेगा. प्रतियोगिता के पहले दिन 22 मार्च को नेहरू युवा केंद्र व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में शिवसागर से […]
सासाराम (नगर) : बिहार राज्य की स्थापना के 102वीं वर्षगांठ पर गुरुवार से तीन दिवसीय निबंध, वाद-विवाद व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता शुरू होगी. इस प्रतियोगिता द्वारा बच्चों में सामाजिक चेतना पैदा करने का काम किया जायेगा.
प्रतियोगिता के पहले दिन 22 मार्च को नेहरू युवा केंद्र व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में शिवसागर से न्यू स्टेडियम तक हाफ मैराथन आयोजित किया जायेगा. इसके जरिये आम लोगों तक ‘रन फॉर डेमोक्रेसी (लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान जरूरी)’ का संदेश दिया जायेगा. उसी दिन लोकतंत्र की मजबूती में युवाओं की भूमिका विषय पर युवा सम्मेलन भी आयोजित होगा.
इसमें अधिकारियों द्वारा युवाओं को बिना दबाव, जाति व प्रलोभन से ऊपर उठ कर वोटिंग करने का संदेश दिया जायेगा. जानकारी के मुताबिक, स्कूलों में आयोजित होने वाली निबंध, चित्रकला व वाद-विवाद प्रतियोगिताओं में कक्षा छह से दसवीं तक तथा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में नौवीं व दसवीं कक्षा के विद्यार्थी भाग लेंगे. सभी प्रतियोगिताएं स्कूल, प्रखंड व जिला स्तर पर आयोजित होंगी. बेहतर प्रदर्शन करने वाले एक-एक लड़के व लड़कियों का चयन निर्णायक मंडल द्वारा किया जायेगा.