अभिभावकों से लेंगे संकल्प

बिहार दिवस के दिन बच्चे करेंगे मतदाताओं को जागरूक सासाराम कार्यालय : लोकसभा चुनाव 2014 के दौरान मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा इस बार विशेष प्रयास किये जा रहे हैं. इसी क्रम में शिक्षा विभाग के सहयोग से 22 मार्च को बिहार दिवस के अवसर पर सभी सरकारी विद्यालयों में सांस्कृतिक उत्सव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2014 4:40 AM

बिहार दिवस के दिन बच्चे करेंगे मतदाताओं को जागरूक

सासाराम कार्यालय : लोकसभा चुनाव 2014 के दौरान मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा इस बार विशेष प्रयास किये जा रहे हैं. इसी क्रम में शिक्षा विभाग के सहयोग से 22 मार्च को बिहार दिवस के अवसर पर सभी सरकारी विद्यालयों में सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इसमें ‘मजबूत लोकतंत्र, सबकी भागीदारी’ के तहत बच्चों द्वारा मतदाताओं की भगीदारी बढ़ाने हेतु मतदान करने संबंधी संकल्प पत्र अपने माता-पिता व अभिभावक से भरवा कर विद्यालय को उपलब्ध कराया जायेगा.

वहीं, विद्यालय के स्तर से भी अभिभावकों को मतदान के लिए संकल्प पत्र भरवाने व इसके प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जायेगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने सभी सरकारी विद्यालयों में छात्रों की संख्या के अनुसार संकल्प पत्र 20 मार्च तक उपलब्ध करा दिये जायेंगे. वहीं, 22 मार्च से संग्रहित भरे हुए संकल्प पत्रों को जिला के स्वीप कोषांग में जमा कराया जायेगा. इसके अलावा निर्वाचन आयोग ने जिलास्तर पर मोबाइल नंबरों का एक डाटा भी तैयार किया है, जिससे मतदाताओं को एसएमएस द्वारा चुनाव में हिस्सा लेने व मतदान करने के लिये प्रेरित किया जायेगा.

इस संबंध में विशेष जानकारी देते हुए स्वीप के नोडल पदाधिकारी सह डीपीआरओ सुरेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि मतदाताओं को अधिक से अधिक बूथों तक पहुंचाने व चुनाव में सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर विद्यालयों से संकल्प पत्र भरवाया जा रहा है. इसमें बच्चों की भूमिका काफी अहम है.

Next Article

Exit mobile version