किसान सबसे पहले मिट्टी की जांच कराएं : कृषि वैज्ञानिक

नासरीगंज : कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण, आत्मा, रोहतास के बैनर तले प्रखंड मुख्यालय के किसान भवन में खरीफ महा अभियान 2017 के तहत प्रखंडस्तरीय प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन प्रखंड प्रमुख पवन कुमार व बीडीओ संजय कुमार ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर कृषि वैज्ञानिक ने कहा कि सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2017 4:37 AM

नासरीगंज : कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण, आत्मा, रोहतास के बैनर तले प्रखंड मुख्यालय के किसान भवन में खरीफ महा अभियान 2017 के तहत प्रखंडस्तरीय प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन प्रखंड प्रमुख पवन कुमार व बीडीओ संजय कुमार ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर कृषि वैज्ञानिक ने कहा कि सभी किसान पहले मिट्टी की जांच कर ही फसल को उपजाएं.

किसान मिट्टी जांच की रिपोर्ट 15-30 दिनों के अंदर प्राप्त कर सकते हैं. किसानों को विभाग से दी जानेवाली सुविधाओं की जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण शिविर में कई किसानों को प्रशिक्षण भी दिया गया. मौके पर बीओ केशव कुमार, नशीब अंसारी, किसान सलाहकार अनिल सिंह, राजीव नयन, धर्मेंद्र सिंह, आदित्य नारायण, अरुण कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version