आरा-सासाराम पथ को जाम कर किया प्रदर्शन

सरकार के विरुद्ध की नारेबाजी, स्कूल में पढ़ाई नहीं होने पर जताया आक्रोश सासाराम कार्यालय : इंटर का रिजल्ट काफी खराब आने से गुस्साये छात्र बुधवार को सड़क पर उतर आये. कोचिंग संस्थानों के जमघटवाले गौरक्षणी मुहल्ले में आरा-सासाराम पथ को छात्रों ने जाम कर प्रदर्शन किया. छात्रों का कहना था कि कॉलेज व स्कूल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2017 11:11 AM

सरकार के विरुद्ध की नारेबाजी, स्कूल में पढ़ाई नहीं होने पर जताया आक्रोश

सासाराम कार्यालय : इंटर का रिजल्ट काफी खराब आने से गुस्साये छात्र बुधवार को सड़क पर उतर आये. कोचिंग संस्थानों के जमघटवाले गौरक्षणी मुहल्ले में आरा-सासाराम पथ को छात्रों ने जाम कर प्रदर्शन किया. छात्रों का कहना था कि कॉलेज व स्कूल में पढ़ायी होती नहीं. हमने कोचिंग में पढ़ कर बड़ी मेहनत से परीक्षा दी थी. लेकिन, हमारी मेहनत पर सरकार की व्यवस्था ने पानी फेर दिया. छात्र अंकित कुमार पांडेय, दिवाकर कुमार, राजू कुमार, सौरभ कुमार आदि ने कहा कि पता चला है कि मिडिल स्कूल के शिक्षकों ने कॉपी की जांच की है.

इसके अलावा साइंस की कॉपी को म्यूजिक शिक्षक व अंगरेजी की कॉपी को संस्कृत के शिक्षक ने जांचा है. ऐसे में हमारी कॉपियों के साथ कैसा व्यवहार हुआ होगा, यह रिजल्ट देखने से पता चलता है. ऐसा सिस्टम ठीक नहीं. सरकार को पढ़ाई की व्यवस्था करनी होगी. छात्रों ने कहा कि सरकार को इस दिशा में उचित कदम उठाना होगा. नहीं तो बड़ी संख्या में छात्रों का भविष्य चौपट हो जायेगा. करीब घंटे भर तक छात्र सड़क पर डटे रहे. इस दौरान वाहनों का जाम दोनों ओर लग गया. भीषण गरमी से लोग परेशान हो उठे. लोगों के समझाने पर छात्रों ने सड़क जाम समाप्त किया.

Next Article

Exit mobile version