Accident News: हाइवा की टक्कर से बाइक सवार दंपती की मौत, एक अन्य महिला घायल

Accident News: सड़क हादसे में एक दंपती की मौत हो गई है. वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. जख्मी महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा तब हुआ जब बाइक सवार पुल पर चढ़ रहे थे तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को टक्कर मार दी.

By Aniket Kumar | January 10, 2025 9:20 PM

Accident News: रोहतास में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है, जिसमें हाइवा की टक्कर से एक दंपती की मौत हो गई है. हादसे में सास गंभीर रूप से घायल हो गई है. घटना एनएच 4 पर हुई, जब एक तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी. बाइक पर पति पत्नी और सास सवार थे. मृतकों की पहचान दिनारा थाना के जमरोद  गांव के रहने वाले दीपक पाल और उनकी पत्नी खुशी कुमारी के रूप में हुई है. हादसे में घायल सास शारदा देवी का एक पैर कटा है.

पुल पर चढ़ने के दौरान हुआ हादसा

एनएच 4 पर तेज रफ्तार में आ रही हाइवा ने जैसे ही बाइक को टक्कर मारी. स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी. साथ ही लोगों ने घायल महिला को हाइवा के नीचे से निकाल कर इलाज के लिये अस्पताल भेजा. घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया है. मृतक दीपक कुमार अपनी पत्नी और सास को सासाराम से इलाज करा कर बाइक से बड़का लेकर लौट रहा था. चौसा नहर पुल पर फोरलेन पर चढ़ने के दौरान बाइक हाइवा के चपेट में आ गई. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हाइवा के नीचे आने से बाइक चकनाचूर हो गया. थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि पुलिस ने हाईवा को जब्त कर लिया है. चालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार चालक अजीत कुमार सिंह मलियाबाग परमेश्वरपुर का रहने वाला बताया जाता है. हाइवा बेलवैया का है. जानकारी के अनुसार, चालक मालियाबाग से छाई लाद कर कोचस की तरफ जा रहा था. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ALSO READ: Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने ED को दिया आमंत्रण! अपने यहां दफ्तर खोलने की कही बात

Next Article

Exit mobile version