18.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Accident: सोन नदी में चार परिवारों के सात बच्चे डूबे, छह की मौत, मचा कोहराम

Big Accident: बिहार के रोहतास में बड़ा हादसा हुआ है. यहां बहने वाली सोन नदी में 8 बच्चे नहाने गए थे, सभी के डूबने की सूचना की सूचना है.

Bihar Accident, अकबरपुर/सासाराम ग्रामीण. रोहतास थाना क्षेत्र स्थित तुंबा गांव के समीप रविवार को साढ़े 11 बजे सोन नदी में स्नान के दौरान चार परिवारों के सात बच्चे डूब गये. इनमें छह के शव बरामद हुए हैं, जबकि एक बच्ची अभी लापता है. एसडीआरएफ की टीम व स्थानीय गोताखोर बच्ची की तलाश में जुटे हैं. मृत बच्चों की पहचान झारखंड के रांची स्थित मिलन चौक निवासी नंदू गोंड की दो बेटियों 12 वर्षीया निधि कुमारी, 13 वर्षीया नाव्या कुमारी, सात वर्षीय इकलौते बेटे पवन कुमार, रोहतास प्रखंड के तुंबा गांव निवासी कृष्णा गोंड के 12 वर्षीय बेटे राजू गोंड, हीरालाल गोंड के 12 वर्षीय बेटे विवेक कुमार और केदार गोंड के 10 वर्षीय बेटे अभय कुमार के रूप में की गयी. नंदू गोंड की आठ वर्षीया बेटी गुनगुन कुमारी लापता है, जिसकी तलाश की जा रही है. इस घटना से पूरे क्षेत्र सहित सगे-संबंधियों व परिजनों में कोहराम मच गया है.

क्या हुआ था

जानकारी के अनुसार, रोहतास प्रखंड के तुंबा गांव निवासी मुन्नी प्रसाद गोंड के घर झारखंड के रांची स्थित मिलन चौक मुहल्ले से आये बेटी गीता देवी और दामाद नंदू गोंड के एक बेटा व तीन बेटियां, तुंबा निवासी मुन्नी प्रसाद गोंड के बेटे केदार गोंड का एक बेटा, मुन्नी प्रसाद गोंड के ही गोतिया के कृष्णा गोंड के दो बेटे व हीरालाल गोंड उर्फ टुन्नु का एक बेटा रविवार को 11.30 बजे सोन नदी में स्नान करने गये थे. इस दौरान सभी बच्चे गहरे पानी में चले गये. अपने भाई-बहनों को डूबता देख कृष्णा गोंड का नौ वर्षीय बेटा रंजीत गोंड वापस लौट आया और उसके शोर करने पर ग्रामीण जब तक सोन नदी पहुंचे, तब तक छह बच्चों की जान जा चुकी थी.

सभी बच्चे नाबालिग

इस संबंध में डेहरी एसडीपीओ टू वंदना मिश्रा ने बताया कि सोन नदी में स्नान करने गये बच्चों के साथ एक अभिभावक भी थे, जो एक बच्चे को बचा सके. इधर, डेहरी एसडीएम सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि सोन नदी में सात बच्चों के डूबने की सूचना प्राप्त हुई है. अब तक छह बच्चों के शव बरामद कर लिये गये हैं. सभी बच्चे नाबालिग हैं. उनकी उम्र करीब सात से 13 वर्ष तक है. वहीं, थानाध्यक्ष निकुंज भूषण प्रसाद ने बताया कि अब तक छह शवों को सोन नदी से बरामद कर लिया गया है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

शाम पांच बजे पहुंची एसडीआरएफ की टीम

सोन नदी में बच्चों की डूबने की सूचना पर शाम करीब पांच बजे एसडीआरएफ की टीम तुंबा गांव पहुंची, जबकि घटना दिन के 11 बजे की थी. इस लेटलतीफी पर ग्रामीणों में आक्रोश भी देखा गया. एसडीआरएफ की टीम के पहुंचने पहले छह छह बच्चों के शवों को स्थानीय गोताखोरों ने निकाल लिया था. एसडीआरएफ की टीम को मात्र एक बच्चे को खोजना है, जो समाचार लिखे जाने तक खोज नहीं सकी है.

सोन घाट पर डटे रहे एसडीपीओ व एसडीएम

घटना के बाद तुंबा सोन घाट पर पहुंचे एसडीएम व एसडीपीओ देर शाम तक डटे रहे. मौके पर सीडीपीओ टू वंदना मिश्रा, एसडीएम सूर्य प्रताप सिंह, रोहतास थानाध्यक्ष निकुंज भूषण प्रसाद आदि थे. अधिकारियों ने बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेजने का इंतजाम किया. कई एम्बुलेंस गांव पहुंचे. जो शवों को सासाराम लाकर पोस्टमार्टम करा उन्हें गांव तक पहुंचाया.

मृत बच्चों की सूची

निधि कुमारी (12) पिता नंदू गोंड.
नाव्या कुमारी (13) पिता नंदू गोंड.
पवन कुमार (07) पिता नंदू गोंड.
राजू गोंड (12) पिता कृष्णा गोंड.
विवेक कुमार (12) पिता हीरालाल गोंड.
अभय कुमार (10) पिता केदार गोंड.

लापता
गुनगुन कुमारी (08) पिता नंदू गोंड.

इसे भी पढ़ें: Bihar STF ने एक लाख रुपये के इनामी नक्सली कमलेश रवानी को पकड़ा, जानिए किसे मिलेगा पैसा

Sand Mafia: पुलिस महकमें में हड़कंप, बालू माफियाओं से सांठगांठ में थानाध्यक्ष समेत छह पुलिसकर्मी निलंबित, 12 लाइन हाजिर


Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें