Bihar: रोहतास में बिजली की चिंगारी से लगी भीषण आग, 25 बीघा में लगी गेहूं की फसल राख

Bihar: बिजली विभाग की लापरवाही के कारण रोहतास जिले में किसानों की फसल जल गयी. किसानों का कहना है कि उनकी 25 बीघे में लगी फसल बिजली के तार से निकली चिंगारी के कारण जल गयी.

By Ashish Jha | April 21, 2024 5:48 PM

Bihar: रोहतास. बिहार के गर्म पछुआ हवा किसानों के लिए काल बन चुका है. गर्मी के तपिश से ग्रामीण इलाकों में इन दिनों आग लगने की घटना तेज हो गई है. रोजाना कहीं ना कहीं से आग लगने की घटना सामने आ रही है. रविवार को रोहतास के अकोढीगोला थाना क्षेत्र के भीम करूप तथा बिशैनी कला गांव में भीषण अगलगी की घटना हुई है, जहां गेहूं के फसल में खेत में ही जल कर राख हो गयी. शुक्र रहा कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग पर काबू पा लिया गया है.

25 बीघे में लगी थी आग

मिली जानकारी के अनुसार, अकोढीगोला थाना क्षेत्र के भीम करूप तथा बिशैनी कला गांव में 25 बीघे में लगी गेंहू की फसल जलकर राख हो गई. साथ ही कई किसानों का खेत में रखा पुआल भी जल गये हैं. खेतों में अगलगी की सूचना देने के बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू करने में लग गई. वहीं किसी तरह ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका.

लापरवाही से लगी आग

ग्रामीणों का कहना है कि उसके खेत से गुजर कर बिजली की तार जाती है और बिजली कर्मियों के लापरवाही से बार-बार बिजली के खंभे से चिंगारी निकलते रहती है. आरोप है कि इस चिंगारी से आग फैली तथा किसानों का लहलहाता हुआ गेहूं का फसल जलकर राख हो गई. ऐसे में अब किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें उभर आई है. किसानों ने बताया कि काटने के लिए तैयार गेंहू की फसल पूरी तरह से सूखी थी ऐसे में आग ने उन्हें तबाह बर्बाद कर दिया.

Also Read: Lok Sabha Election: लालू-राबड़ी राज पर नीतीश कुमार का हमला, बोले- पहले केवल हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा होता था

मुआवजा नहीं मिला तो करेंगे केस

पीड़ित किसानों का कहना है कि हर साल का यही हाल है. लापरवाही की हद होती है. बिजली विभाग के लोगों की लापरवाही का खामियाजा हम किसान हर साल भुगत रहे हैं. कोई सुननेवाला हैं. इस बार भी हमारा लाखों का नुकसान हुआ. गेंहू और पुआल जलकर राख हो गया. 10 बीघे में लगी फसल जल चुकी है. इस बार अगर मुआवजा नहीं मिला तो बिजली विभाग पर केसे करेंगे.

Next Article

Exit mobile version