रोहतास में अनियंत्रित पिकअप ने दो सफाईकर्मियों को रौंदा, एक की मौत, आक्रोशितों ने नेशनल हाईवे किया जाम

Bihar Accident News: रोहतास जिले में नेशनल हाईवे पर सड़क दुघर्टना में एक सफ़ाई कर्मी की मौत हो गई है. वहीं दूसरा घायल बताया जा रहा है. इस घटना के बाद शिवसागर बम्होर के पास आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर विरोध जताया.

By Abhinandan Pandey | October 6, 2024 2:11 PM
an image

Bihar Accident News: रोहतास जिले में नेशनल हाईवे पर सड़क दुघर्टना में एक सफ़ाई कर्मी की मौत हो गई है. वहीं दूसरा घायल बताया जा रहा है. इस घटना के बाद शिवसागर बम्होर के पास आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर विरोध जताया. जिससे करीब दो घंटे तक आवागमन बाधित रहा. मृतक की पहचान शिवसागर थाना क्षेत्र के बरैला गांव निवासी मुखराम राम का 40 बर्षिय पुत्र दारा पासवान के रूप में की गई है.

पिकअप की टक्कर से एक सड़क सफाई कर्मी की मौत

शिवसागर थाना क्षेत्र के एक पुलिसकर्मी ने बताया कि पिकअप की टक्कर से एक सड़क सफाई कर्मी की मौत हुई है.
पुलिस घटनास्थल पर पहुँच शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल सासाराम पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरा होने के बाद पुलिस द्वारा शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

Also Read: NEET-UG पेपर लीक मामले में सीबीआई ने तीसरी चार्जशीट की दाखिल, 21 लोगों को बनाया आरोपी

घटना से आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि प्रतिदिन की तरह सड़क सफाई कर्मी ड्यूटी करने गए थे. जहां अंनियंत्रित पिकअप ने टक्कर मार दी. जिससे उनकी मौत हो गई. वहीं दूसरे सफाई कर्मी घायल बताए जा रहे हैं. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर आवागमन शुरू कराया.

ये वीडियो भी देखें

Exit mobile version