Bihar Crime: स्वर्ण व्यवसायी पर दिनदहाड़े हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस

Bihar Crime: अपराधियों ने सैसड़ गांव निवासी स्वर्ण व्यवसायी मंतोष कुमार वर्मा को गोली मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. उनका इलाज बक्सर स्थित अस्पताल में चल रहा है.

By Paritosh Shahi | October 4, 2024 9:59 PM
an image

Bihar Crime, रोहतास. दिनारा थाना क्षेत्र स्थित सुरतापुर गांव के समीप बक्सर बॉर्डर पर शुक्रवार की सुबह नौ बजे अपराधियों ने सैसड़ गांव निवासी स्वर्ण व्यवसायी मंतोष कुमार वर्मा को गोली मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. उनका इलाज बक्सर स्थित अस्पताल में चल रहा है. उनके पेट में गोली लगी है. गोली लगने के बाद अपाची बाइक सवार तीन की संख्या में रहे अपराधियों ने व्यवसायी से झोला छीनने की कोशिश की.

एक गोली पेट में लगी

लूट हुई या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. जानकारी के अनुसार, जनार्दन सेठ के बेटे मंतोष बक्सर जिले के सिकरौल थाना क्षेत्र स्थित बसांव गांव के बाजार में अपनी दुकान पर बाइक से जा रहे थे. सुरतापुर गांव के समीप घात लगाये बाइक सवार तीन अपराधियों ने उन्हें पीछे से रोकने का प्रयास किया. नहीं रुकने पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इनमें से एक गोली व्यवसायी के पेट में लग गयी.

अपराधियों की पहचान हुई

कुछ दूरी पर खड़े ग्रामीणों ने गोली चलने की आवाज पर हो-हल्ला किया, तो अपराधी भाग निकले. ग्रामीणों ने जख्मी मंतोष के परिजनों को सूचना दी. फिर उन्हें इलाज के लिए बक्सर ले जाया गया है. सूचना पर एसपी रौशन कुमार, दिनारा थानाध्यक्ष विनय कुमार व भानस थानाध्यक्ष गुड़िया कुमारी ने मौके पर पहुंच घटना का जायजा लिया. एसपी ने कहा कि हर बिंदु पर गहनता से जांच की जा रही है. अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

इसे भी पढ़ें: Bihar Weather : दुर्गा पूजा में बारिश नहीं लगने देगा मेला, चक्रवातीय परिसंचरण के कारण इस दिन तक होगी बरसात

PM Kisan: कल बिहार के करोड़ों क‍िसानों का इंतजार होगा खत्म, अकाउंट में आएंगे 2000 रुपये, ऐसे करें चेक

Exit mobile version