Bihar Crime: पटना एसटीएफ ने सासाराम में की छापेमारी, लॉटरी टिकट के साथ कई धंधेबाजों को उठाया

Bihar Crime: पटना से रोहतास पहुंची एसटीएफ की टीम ने जिला पुलिस के साथ चार जगहों पर छापेमारी की. इस दौरान लॉटरी टिकट के साथ कई धंधेबाजों को हिरासत में लिया है.

By Radheshyam Kushwaha | January 14, 2025 9:13 PM

Bihar Crime: रोहतास के डेहरी शहर के बारह पत्थर व मोहन बिगहा मोहल्ले और चेनारी थाना क्षेत्र के खुर्माबाद के एक राइस मिल में पटना एसटीएफ के साथ जिला पुलिस ने प्रतिबंधित लॉटरी के खिलाफ छापेमारी शुरू की, जो देर रात तक चलती रही. एसपी रौशन कुमार ने बताया कि डेहरी के बारह पत्थर मोहल्ला के दो घरों और मोहन बिगहा मोहल्ला के एक घर सहित चेनारी थाना क्षेत्र के खुर्माबाद के एक राइस मिल में छापेमारी की गई है. इन जगहों से भारी मात्रा में लॉटरी की टिकटें बरामद की गईं हैं. अभी तक पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. लॉटरी टिकटों की गिनती के बाद ही उसकी सही संख्या बताई जा सकती है.

प्रतिबंधित लॉटरी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई

क्राइम फाइल के अनुसार पटना से आई एसटीएफ की टीम, जिला आसूचना (डीआईयू) और जिला पुलिस की टीम ने एक साथ चार जगहों पर छापेमारी की. छापेमारी में शामिल अधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज करते रहे. करीब दंडाधिकारी के रूप में डेहरी अंचल के राजस्व पदाधिकारी अकरम अंसारी की उपस्थिति में छापेमारी टीम ने डेहरी के बारह पत्थर मोहल्ला स्थित पूजा मिक्सिंग लैब संचालक राजेश गुप्ता, घर में छापेमारी की, जहां से कई बैग लॉटरी की टिकट, एक बंद आलमारी और कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त किया है.

पुलिस ने डेहरी और खुर्माबाद में की छापेमारी

पुलिस ने राजेश गुप्ता के घर से रिशु कुमार, खीरू कुमार और शिवम कुमार नामक तीन लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं बारह पत्थर मोहल्ले में ही ओम प्रकाश गुप्ता व प्रकाश पासवान के घर से भी टीम ने कई बैग और उपकरणों को जब्त किया और सोनू कुमार नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. उधर मोहन बिगहा में गोपाल प्रसाद के घर में पुलिस टीम ने छापेमारी की. वहां से क्या मिला? इसकी जानकारी नहीं दी. इसी क्रम में चेनारी थाना क्षेत्र के खुर्माबाद स्थित एक राइस मिल में भी छापेमारी हुई, जहां से कई ट्रक लॉटरी जब्त किया गया है. खुर्माबाद राइस मिल में छापेमारी में शामिल एसडीएम आशुतोष रंजन ने कहा कि मामले की जानकारी एसपी ही देंगे. इससे अधिक कुछ नहीं कहा जा सकता है.

Also Read: Bihar News: एसआईटी टीम की बड़ी उपलब्धि, सीएसपी संचालक से लुट कांड के मास्टर माइंड को पकड़ा

Next Article

Exit mobile version