Bihar News: रोहतास जिले से एक भावुक कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां पति-पत्नी ने एक साथ दुनिया को अलविदा कह दिया. उनका अंतिम संस्कार भी एक ही चिता पर किया गया, जिसे देख हर किसी की आंखें नम हो गईं. पूरा मामला रोहतास जिले के काराकाट प्रखंड के सुल्तानपुर गांव का है. यहां के रहने वाले रामसजीवन सिंह और उनकी पत्नी कौशल्या देवी ने पूरे जीवन एक-दूसरे का साथ निभाया और अंत भी साथ ही हुआ. बताया जा रहा है कि रामसजीवन सिंह अचानक गिर गए थे और उन्हें हल्की चोट आई थी. जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो वहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. पति की मौत की खबर सुनते ही पत्नी कौशल्या देवी ने भी दुनिया छोड़ दी.
एक साथ चिता पर दी गई मुखाग्नि
दोनों की मौत की खबर से पूरे गांव में मातम पसर गया. परिजनों ने फैसला किया कि उनका अंतिम संस्कार भी एक साथ किया जाएगा. गांव के श्मशान घाट पर दोनों की चिता तैयार की गई और बेटे मनोज कुमार सिंह ने दोनों पति पत्नी को मुखाग्नि दी. गांववालों का कहना है कि दोनों हमेशा एक-दूसरे के सुख-दुख के साथी रहे. उनका प्रेम और एक-दूसरे के प्रति समर्पण देखने लायक था. ग्रामीणों ने इसे सच्चे प्रेम का उदाहरण बताया और अंतिम विदाई में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.
गांव में छाया मातम
रामसजीवन सिंह और कौशल्या देवी की एक साथ मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. अंतिम संस्कार के दौरान हर किसी की आंखें नम थीं. ग्रामीणों ने कहा कि वे भाग्यशाली थे, जो जीवनभर साथ रहने के बाद मृत्यु के सफर पर भी साथ ही निकले.
ALSO READ: Teacher Transfer: इस समय शुरू होगी शिक्षकों की ट्रांसफर पोस्टिंग, प्रक्रिया में किया गया ये बड़ा बदलाव