Bridge in Bihar: बिहार सोन नदी पर बन रहे पंडुका पुल में आई दरार, विभाग करायेगा जांच

Bridge in Bihar: बिहार और झारखंड को जोड़ने के लिए बन रहे पंडुका पुल के पाया नंबर 19 में ऊपर से नीचे तक दरार आ गई है. बिहार में पिछले 12 दिनों में 5 पुल गिरने के बाद अब यह ताजा मामला है.

By Ashish Jha | July 3, 2024 8:16 AM

Bridge in Bihar: पटना. बिहार और झारखंड को जोड़ने के लिए बन रहे पंडुका पुल के पाया नंबर 19 में ऊपर से नीचे तक दरार आ गई है. बिहार में पिछले 12 दिनों में 5 पुल गिरने के बाद अब यह ताजा मामला है. स्थानीय लोग कह रहे हैं कि पुल जब बन रहा है तो दरार आ गयी है, बनने के बाद क्या होगा ये आसानी से समझा जा सकता है. स्थानीय लोग कह रहे हैं कि निर्माण के दौरान ही पाये में दरार पड़ गई है. बिहार के कई जगहों पर पुल के ध्वस्त होने के चलते स्थानीय लोग ज्यादा आशंका में हैं. जहां पंडुका पुल निर्माण हो रहा है, वहीं नाव घाट भी है. नाव से सैकड़ों लोग प्रतिदिन नदी पार करते हैं.

विभाग ने लिया संज्ञान, जांच टीम भेजी

बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के एमडी सुनील कुमार ने मीडिया को बताया है कि नाव से सोन नदी को पार कर रहे लोगों ने निर्माणाधीन पुल के पाये में दरार देखी. उन्होंने स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी दी. पुल के पाया में दरार पड़ने की सूचना विभाग को मिली है. पटना से जांच टीम को पुल के निर्माण स्थल पर भेजा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इस संबंध कुछ कहना संभव है. दूसरी ओर स्थानीय लोग कह रहे हैं कि पुल निर्माण में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई है, जिससे इसे टिकाऊ होने पर पूरा संदेह है.

Also Read: Cricket in Bihar: राजगीर क्रिकेट स्टेडियम छह माह में होगा तैयार, इसी साल होंगे अंतरराष्ट्रीय मैच

पहले से थी भ्रष्टाचार की शिकायत

इसी साल इस पुल को बनाने में हो रहे घोटाले की बात सामने आयी थी. पिछले नौ मई को पुल निर्माण में लगने वाले लोहे के सरिया को सोन नदी के गहरे पानी में छिपाकर रखा गया था, जिसे पुल निर्माण निगम के एमडी के सामने निकाला गया था. एक महीने पहले ही विधायक ललन पासवान ने भी पुल निर्माण में अनियमितता होने का आरोप लगाया था. स्थानीय लोगों का कहना है कि कंपनी तो घोटाले का पुल जैसे तैसे बना कर चली जाएगी, लेकिन उसका परिणाम हमें भुगतना होगा. सोन नदी पार झारखंड और छत्तीसगढ़ से यहां के लोगों का बेटी-रोटी का संबंध है. पुल जिस तरह से बन रहा है उससे भविष्य में बड़ा हादसा हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version