बिहार में प्रेमी ने प्रेमिका को चाकू से गोदकर की हत्या, जानिए खुद को भी क्यों किया जख्मी…
Crime News: बिहार के सासाराम जिले में मंगलवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका को चाकू से गोदकर हत्या कर दी. उसके बाद खुद को भी गंभीर रूप से जख्मी कर लिया.

Crime News: बिहार के सासाराम जिले के दावथ बाजार में मंगलवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका को चाकू से गोदकर हत्या कर दी. हत्या के बाद युवक ने खुद को भी चाकू मार लिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
भाई के ससुराल पहुंच प्रेमिका पर किया हमला
मिली जानकारी के अनुसार, भोजपुर जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र के मधुरा गांव निवासी विमल पाल के 22 वर्षीय बेटे दीपू पाल ने सुबह करीब 7 बजे अपने भाई के ससुराल के एक रिश्तेदार के घर पर अपनी प्रेमिका पर हमला किया. घटनास्थल पर ही युवती की मौत हो गई, जबकि युवक को इलाज के लिए दावथ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
प्रारंभिक जांच में यह घटना प्रेम प्रसंग से जुड़ी बताई जा रही है. पुलिस इस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है. इस दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके को सकते में डाल दिया है.
Also Read: बिहार के भोजपुर में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, बाइक सवार अपराधियों ने गोलियों से किया छलनी