Bihar News: बिहार के रोहतास स्थित नासरीगंज थाना क्षेत्र के सबादला बाबा बालू घाट और जय मां तरणी बालू घाट पर रविवार की रात गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा. अपराधियों द्वारा बालू घाट में प्रवेश कर अंधाधुंध फायरिंग करते हुए डकैती कांड का अंजाम दिया गया. यह वारदात रविवार की रात करीब साढ़े दस बजे की है. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गोलीबारी में प्रयुक्त देसी कट्टा भी बरामद कर लिया है. पुलिस को छानबीन के दौरान घटनास्थल से तीन खोखे मिले हैं.
रोहतास पुलिस ने डकैती कांड का किया खुलासा
पुलिस को गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक बड़ा राइफल, एक देसी कार्बाइन, दो कट्टा, 42 जिन्दा कारतूस, छह खोखा, एक 7.65 का खाली मैगजीन तथा 45 हजार नगद रुपये के साथ एक खाली मैगजीन मिले हैं. इस घटना के बाद से पुलिस बालू माफिया की तलाश में जुट गई है. एसपी ने एसडीपीओ बिक्रमगंज के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया. पुलिस बल द्वारा सीसीटीवी फुटेज व प्रत्यक्षदर्शियों के बयान पर अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी शुरू की गयी. गठित टीम को पता चला कि भोला यादव गिरोह के सदस्य काराकाट थाना क्षेत्र के सिकरिया गांव में है. इसके बाद पुलिस ने सिकरियां गांव में छापेमारी कर भोला यादव गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि फिलहाल भोला यादव फरार है, जिसकी गिरफ्तार के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
जानें पूरा मामला
एसपी ने बताया कि सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि एक दिसंबर की रात नासरीगंज बालू घाट कलस्टर नंबर 6 बीडी इंटरप्राइजेज पर कार सवार लूटेरों ने अंधाधुंध फायरिंग की. इसके बाद हथियार के बल पर काउंटर से एक लाख रुपये लेकर फरार हो गए. इस घटना की सूचना कर्मियों द्वारा पुलिस को दी गयी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए काराकाट थाना क्षेत्र के सिकरिया गांव निवासी रंगबहादुर सिंह के पुत्र मनीष कुमार और सिकरिया गांव के ही उमेश सिंह के पुत्र उदय कुमार उर्फ रंजन कुमार को गिरफ्तार किया गया है.