रोहतास में फाइनेंस कर्मी को अपराधियों ने मारी गोली, हत्या के बाद कलेक्शन का पैसा लेकर हो गये फरार

Bihar News: रोहतास में फाइनेंस कर्मी को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद कलेक्शन का पैसा लेकर फरार हो गये. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2022 8:51 AM

बिहार के रोहतास से बड़ी खबर सामने आ रही है. शुक्रवार की देर शाम एक फाइनेंस कर्मी की गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी. इसके बाद अपराधियों ने कलेक्शन का पैसा लेकर फरार हो गये. यह घटना संझौली प्रखंड क्षेत्र के डेहरी-बक्सर कैनाल पथ पर अमैंठी लख के पास की है. घटना के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी. इसके बाद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान फाइनेंस कर्मी भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर टोला के रहने वाले योगेंद्र राय का 30 वर्षीय पुत्र ऋषि कुमार के रूप में हुई.

घटना के बाद सड़क पर फैला खून

अपराधियों ने युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसायी. गोली लगने के बाद युवक की मौत हो गयी. युवक भारत फाइनेंस का कर्मी था. वह समूह का पैसा कलेक्शन कर अपनी बाइक से नोखा लौट रहा था. इसी दौरान अमैंठी लख पर बदमाशों ने लूट के क्रम में गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद पैसों से भरा बैग लेकर भाग निकले. घटनास्थल सुनसान होने के कारण किसी ने बदमाशों को नहीं देखा. मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. शव के पास सड़क पर खून ही खून पसरा था.

Also Read: ‍Bihar: अपहरण, फिरौती और फिर अचानक बस में मिला पांच दिन से गायब लड़का, जानें पूरा खेल
दिनदहाड़े सुनसान जगह पर हुई लूट की घटना

युवक पैसा कलेक्शन कर नोखा जा रहा था. इसी दौरान दिनदहाड़े सुनसान जगह पर अपराधियों ने लूटपाट शुरू कर दी. युवक ने जब इसका विरोध किया तो अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक भोजपुर के चांदी थाना क्षेत्र का रहने वाला था. लूट में असफल होता देख बदमाशों ने गोली मार कर हत्या की होगी. इसके बाद रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गये है. बताया जा रहा है कि फाइनेंस कर्मी के पास से करीब 50 से 70 हजार रुपये था जिसे लूटा गया है.

Next Article

Exit mobile version