Bihar News: पटना एसटीएफ और जिला पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन दूसरे दिन बुधवार को भी प्रतिबंधित लॉटरी के विरुद्ध जारी रहा. दूसरे दिन का ऑपरेशन मुख्य रूप से रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र के खुर्माबाद स्थित राइस मिल गजानन सिद्धिविनायक फूड प्रालि में रहा. यहां से करीब 800 करोड़ रुपये के लॉटरी के टिकट अब तक जब्त किये जाने का अनुमान है. हालांकि पुलिस की कार्रवाई खबर लिखे जाने तक जारी थी.
अभी अवैध टिकटों की गिनती जारी
इधर इस संबंध में शाहाबाद क्षेत्र के डीआईजी डॉ सत्यप्रकाश ने कहा कि इस मामले की निगरानी मुख्यालय से की जा रही है. पूरी जानकारी गुरुवार को प्रेसवार्ता कर साझा की जायेगी. वहीं एसपी रौशन कुमार ने बताया कि राइस मिल सहित विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की गयी है. भारी मात्रा में लॉटरी टिकट सहित अन्य सामान जब्त किये गये हैं. गिनती पूरी होने के बाद ही कुछ कहना सही होगा. अभी 24 से 48 घंटे का समय लग सकता है.
Also Read: दोस्त की सलाह से बदली बिहार के मजदूर की किस्मत, 49 रुपये लगाकर बना करोड़पति
इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सहित कई ट्रक टिकटें जब्त
इधर पुलिस सूत्रों के अनुसार गजानन सिद्धिविनायक फूड प्राइवेट लिमिटेड परिसर में पुलिस सहित सिविल प्रशासन के अधिकारी लॉटरी के टिकटों की गिनती में लगे हैं. अब तक तीन हजार, 2500, 2300, एक हजार, 500, 100, 50 रुपये के लॉटरी की करीब दो ट्रक टिकटें, करीब पांच ट्रक लॉटरी का टिकट का कागज, करीब छह की संख्या में प्रिंटिंग मशीन, करीब 20 से 30 की संख्या में कंप्यूटर व प्रिंटर और कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किये गये हैं.
इस मामले में 40 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पता चला है कि इस राइस मिल से टिकट छाप बिहार के अलावा पूर्वोत्तर के राज्यों, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में सप्लाई होती थी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें