34.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के दो होनहारों ने पहले ही प्रयास में BPSC परीक्षा में लहराया परचम, बने प्रखंड उद्यान पदाधिकारी

Success Story: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की प्रखंड उद्यान पदाधिकारी परीक्षा में रोहतास के मानतेश कुमार और नेहा कुमारी ने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल कर अपने जिले और संस्थान का नाम रोशन किया है. पढ़िए उनकी सफलता की कहानी...

Audio Book

ऑडियो सुनें

Success Story: सफलता किसी एक दिन की मेहनत का नतीजा नहीं होती. बल्कि यह लगातार की गई मेहनत और संघर्ष का परिणाम होती है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की प्रखंड उद्यान पदाधिकारी परीक्षा में रोहतास के मानतेश कुमार और नेहा कुमारी ने यह साबित कर दिखाया है. उन्होंने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल कर अपने परिवार, संस्थान और पूरे जिले का नाम रोशन किया है.

संस्थान से मिली मजबूत नींव

गौतम बुद्ध नालंदा स्टेट यूनिवर्सिटी (NIAS) के तहत संचालित नारायण कृषि विज्ञान संस्थान के पहले बैच के छात्र मानतेश और नेहा ने अपनी सफलता का श्रेय संस्थान की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया है. संस्थान के निदेशक प्रो. एच. के. सिंह ने भी इस सफलता के लिए छात्रों की लगन और कड़ी मेहनत को जिम्मेदार बताया.

परिवार और शिक्षकों की अहम भूमिका

इस सफलता के पीछे मानतेश और नेहा के परिवार का भी अहम योगदान रहा. उनके माता-पिता ने हर परिस्थिति में उनका साथ दिया और शिक्षा को प्राथमिकता दी. वहीं, शिक्षकों ने भी सही मार्गदर्शन देकर उनके सपनों को साकार करने में मदद की.

सफलता से परिवार में खुशी का माहौल

मानतेश और नेहा की इस उपलब्धि से उनके परिवारों में खुशी और गर्व का माहौल है. संस्थान के प्रतिकुलपति प्रो. जगदीश सिंह, वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. अशोक कुमार और प्रो. डी. आर. सिंह, एडमिशन इंचार्ज डॉ. संदीप कुमार मौर्य और प्लेसमेंट सेल के इंचार्ज डॉ. ए. के. सिंह ने भी दोनों छात्रों को उनकी सफलता पर बधाई दी.

पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: अजातशत्रु के शासनकाल में महात्मा बुद्ध ने त्यागा था देह, राजगृह में बना है स्तूप

प्रेरणा बनी इनकी कहानी

मानतेश और नेहा की सफलता उन सभी छात्रों के लिए प्रेरणा है. जो मेहनत और लगन से अपने सपनों को साकार करना चाहते हैं. यह कहानी हमें सिखाती है कि अगर सही दिशा में प्रयास किया जाए और अपने लक्ष्य पर पूरा ध्यान केंद्रित किया जाए, तो कोई भी सफलता असंभव नहीं है. अब जब मानतेश और नेहा अपने करियर के इस महत्वपूर्ण मुकाम पर पहुंच चुके हैं, तो उनका अगला लक्ष्य अपने ज्ञान और अनुभव से बिहार के कृषि और उद्यान विभाग में सकारात्मक योगदान देना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel